भाजपा विधायक के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें
भाजपा विधायक के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें

भाजपा विधायक के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें

भोपाल, 11 जून (हि.स.)। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया के सामने उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है। भाजपा विधायक के इस बयान पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बागी 22 विधायकों को वोट देने का कोई मतलब नहीं है इसलिए कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पीसी शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नारायण त्रिपाठी जिस क्षेत्र से आते हैं वहां चुनाव तो है नहीं। कांग्रेस 24 में से 24 सीटें जीतेगी। जिस 22 बागियों को भाजपा टिकट दे रही है, उन लोगों को वोट देने का कोई मतलब नहीं। पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार जो कि अच्छा काम कर रही थी, इन सब लोगों ने मिलकर सरकार गिरा दी, जो कि हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही थी। प्रदेश में भाजपा होर्डिंग से सिंधिया के गायब होने पर पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो इनका नाम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और सिंधिया तीनों का साथ नाम लिया जाता था। लेकिन भाजपा में इनके नाम ही गायब है। पूर्व मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब ग्वालियर क्षेत्र में सब अपने वर्चस्व का नाम स्थापित करने के लिए काम करेंगे। चाहे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हो, चाहे नरेंद्र सिंह तोमर हो या भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, अब वहां 5-5 लोग अपने वर्चस्व के नाम को स्थापित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in