भाजपा प्रवक्ता कपूर ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने के लिए केजरीवाल को लिखा पत्र
भाजपा प्रवक्ता कपूर ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने के लिए केजरीवाल को लिखा पत्र

भाजपा प्रवक्ता कपूर ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने के लिए केजरीवाल को लिखा पत्र

भाजपा प्रवक्ता कपूर ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने के लिए केजरीवाल को लिखा पत्र नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन है। जनता अपने घरों में कैद है। अब लोगों के सामने जीविका चलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके चलते सबसे ज्यादा गरीब लोग प्रभावित हो रहे हैं। उनके पास खाने के लिए दो जून की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है। हालांकि दिल्ली सरकार यहां रह रहे गरीब परिवार और दिहाड़ी मजूदरों के लिए राशन दुकान में राशन उपलब्ध करवा रही है। दिल्ली की हर राशन दुकानों पर भारी संख्या में लोग लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा मंडराने लगा है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने राशन दुकान में लग रही लंबी लाइनों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र लिखा है। कपूर ने पत्र में डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने की मांग की है, ताकि इन निर्धन और दिहाड़ी मजदूरों की राशन दुकान में लंबी-लंबी लाइनें न लगें और इन लोगों को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके। डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत सरकार जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुंचायेगी। उन्होंने पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार को अवगत कराया कि दिल्ली में चारों ओर पूरे-पूरे दिन राशन की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। गरीब आदमी घंटों तक भीड़ में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है और कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा मोल ले रहा है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन कालोनियों में राशन की इन दुकानों पर भीड़ लग रही है, तो वहां के आप-पास रहने वाले लोग भी भयभीत और चिंतित हो रहे हैं। उन लोगों को डर है कि कहीं इस वायरस का प्रकोप हमारे कॉलोनियों में न फैल जाए। उन्होंने पत्र में लिखा कि डोर स्टेप डिलीवरी योजना आपके सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक है, लेकिन दुख की बात यह है कि आज गरीब परिवार और मजूदर लोगों को इस योजना की सबसे ज्यादा जरूरत है जो कहीं प्रचारित होती दिखाई नहीं दे रही है। कपूर ने केजरीवाल से आग्रह किया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार दिल्ली में निःशुल्क राशन “डोर स्टेप डिलीवरी योजना“ लागू कर इन लोगों के घरों तक भिजवाए। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in