प्रदेश भाजपा कार्यालय में बाहरी  लोगों की एंट्री बंद हुई, कोरोना  एवं विधायक दल की बैठक को देख लिया निर्णय
प्रदेश भाजपा कार्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद हुई, कोरोना एवं विधायक दल की बैठक को देख लिया निर्णय

प्रदेश भाजपा कार्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद हुई, कोरोना एवं विधायक दल की बैठक को देख लिया निर्णय

प्रदेश भाजपा कार्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद, कोरोना एवं विधायक दल की बैठक को देख लिया निर्णय भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश में आज महत्वपूर्ण भाजपा विधायक दल की शाम को होनेवाली बैठक एवं कोरोना वायरस की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर में बाहरी लोगों के भीतर आने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का बयान आया है कि विधायक दल की बैठक के बाद जो भी विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुना जाएगा, वह तत्काल बाद सीएम पद की शपथ लेगा। संभावना जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश में अब रात 09 बजे शिवराज सिंह चौहान फिर एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे,। कार्यालय में लोगों के आने पर रोक को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना वायरस ''कोविड-19'' के खतरे को ध्यान में रखकर यह रोक लगाई गई है, ताकि भीड़ एकत्र न हो सके। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि रात में सीएम पद की होनवाली शपथ से अन्य नेतागण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। आज सोमवार को सिर्फ नए मुख्यमंत्री को राज्यपाल लालजी टंडन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे, मंत्री मण्डल का गठन अभी नहीं होगा। इस बारे में मंत्रीमण्डल के नामों पर अभी ओर चर्चा भाजपा संगठन स्तर पर होना बताया जा रहा है, इसके बाद आगे किसी शुभ दिवस पर मंत्री मण्डल का गठन भाजपा के नए मुख्यमंत्री करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in