कांग्रेस को गली मोहल्लों तक भाजपा के विकास के दर्शन करायेगी भाजयुमो : रजनीश
कांग्रेस को गली मोहल्लों तक भाजपा के विकास के दर्शन करायेगी भाजयुमो : रजनीश

कांग्रेस को गली मोहल्लों तक भाजपा के विकास के दर्शन करायेगी भाजयुमो : रजनीश

भाजपा के पूर्व मंत्री केदारके कार्यकाल में ही विकसित हुआ है क्षेत्र जगदलपुर, 20 जून (हि.स.)। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने कांग्रेस के नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए 50 वर्ष बनाम 15 वर्ष में बस्तर के विकास का आईना दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस को भाजपा के 15 वर्ष के विकास की गाथा को देखने के लिए कांग्रेसी चश्मा उतारना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गली-मोहल्लों तक भाजयुमो विकास के दर्शन कराएगी। तब साफ-साफ भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल की ऐतिहासिक तस्वीर दिखने लगेगी। कांग्रेस के 50 वर्षों के कार्यकाल में गांव तक पहुंचने के लिए एक भी सड़क नहीं थी, ग्रामीणों को चावल के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। पीने के लिए पानी की व्यवस्था तक कांग्रेसियों ने अपने 50 वर्ष के कार्यकाल में नहीं कर पाई थी। ऐसे दयनीय बस्तर की सौगात कांग्रेस ने दिया था, जिसे बस्तर की जनता भुला नहीं सकती है। कांग्रेस सिर्फ अपने घोषण पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं तो कम से कम आधा ही पूरा कर दे जिसका इंतजार बस्तर की जनता कर रही है। पानीग्राही ने कहा कि भाजपा के पूर्वमंत्री केदार कश्यप ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में बस्तर के विकास की इतनी लंबी फेहरिस्त है जिसे पूरी तरह से रख पाना संभव ही नहीं है। बस्तर में कांग्रेसियों ने कभी मेडिकल कॉलेज की कल्पना भी नहीं की थी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह मील का पत्थर है, शिक्षा के क्षेत्र में बस्तर विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ पूरे संभाग में शिक्षा का प्रसार के तहत जिसकी कल्पना कांग्रेस नहीं कर सकती। आश्रम शाला शालाओं का विस्तार के साथ नारायणपुर में एजुकेशन हब, एकलव्य विद्यालय, उद्यान महाविद्यालय और हर क्षेत्र में स्कूल सहित महाविद्यालयों को गांव तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होने कहा कि क्षेत्रों में सड़कोंं का जाल के साथ ही ग्रामीण स्टेट हाईवे तक का निर्माण भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप की ही देन है। बस्तर में सबसे बड़ी समस्या पेयजल संकट जिसे भाजपा ने नल जल योजना के माध्यम से बड़े पैमाने पर शुद्ध पेयजल ग्रामीण क्षेत्रोंमें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भाजपा ने ही किया है। जिस क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक ने 15 वर्ष तक विकास के थमने का प्रवचन दिया है, वहां कभी कोसारटेडा बांध और उसमें शुद्ध पेयजल के लिए स्थापित ट्रीटमेंट प्लांट को जाकर देखना चाहिए। जिसके माध्यम से फ्लोराइड युक्त पानी के दुष्प्रभाव से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने का कार्य भाजपा ने किया है। कोसारटेडा बांध के सिंचाई सुविधा से किसान समृद्धि हुआ है, यह भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप का विकास है। इसके अलावा कांग्रेस को पूरे बस्तर संभाग के गांव के गली मोहल्लों तक भाजपा के विकास के दर्शन भाजयुमो दिखाने का कार्य करती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in