कर्मचारियों की हड़ताल को भाजपा ने बताया सीईओ की साजिश, अनशन पर बैठे धनंजय
कर्मचारियों की हड़ताल को भाजपा ने बताया सीईओ की साजिश, अनशन पर बैठे धनंजय

कर्मचारियों की हड़ताल को भाजपा ने बताया सीईओ की साजिश, अनशन पर बैठे धनंजय

रामगढ़, 10 जून (हि.स.) । छावनी परिषद के कर्मचारी के अचानक हुए हड़ताल को भाजपा ने सीईओ का साजिश करार दिया है। बुधवार को भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस लोगों की समस्या को लेकर छावनी परिषद के गेट पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक शहर में पेयजल आपूर्ति की सप्लाई शुरू नहीं होती है वे अनशन पर बैठे रहेंगे। धनंजय ने कहा कि सीईओ सपन कुमार ने राजनीतिक लड़ाई को अपनी निजी लड़ाई बना लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ झामुमो के जिलाध्यक्ष ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, तो दूसरी तरफ उन्होंने भी झामुमो जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। लेकिन अब इस लड़ाई में रामगढ़ शहर की जनता को सीईओ ने परेशान करना शुरू कर दिया है। बुधवार को सभी कर्मचारी अचानक हड़ताल पर चले गए। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में पानी सप्लाई बंद हो गया। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। यह सब सीईओ के द्वारा बुना गया ताना-बाना है, ताकि वे जनता की समस्याओं को ढाल बनाकर राजनीति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को झुका सके। धनंजय कुमार पुटूस ने मुख्यमंत्री को तरह इमाम संदेश भेजा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि छावनी परिषद के सीईओ की इस हरकत से शहर के लोग काफी परेशानी में हैं। लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। शहर के पुरनीमंडप, गोलपार, सौदागर मोहल्ला, दुसाध मोहल्ला, पारसुतिया, विकास नगर, नेहरु रोड, बंगाली टोला, गोढ़ियारी बाग, लोहार टोला, चट्टी बाजार, साहू कॉलोनी सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहां दूसरे के घरों से लोग पानी ढो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in