अपने सांवले रंग से लाखों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु को बचपन से सुनने पड़े हैं कई ताने
अपने सांवले रंग से लाखों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु को बचपन से सुनने पड़े हैं कई ताने

अपने सांवले रंग से लाखों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु को बचपन से सुनने पड़े हैं कई ताने

नस्लीय मानसिकता को लेकर दुनियाभर में चल रहे आंदोलनों के बीच फेमस कंपनियों में से एक हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलने का फैसला किया है। इस ब्रांड की पैकेंजिंग से फेयर, व्हाइटनिंग और लाइटनिंग जैसे शब्दों को हटा दिया जाएगा। वहीं इन सब के बीच अभिनेत्री बिपाशा बसु ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। अपनी फिटनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली बिपाशा ने अपने इस पोस्ट में बताया कि सांवले रंग की वजह से उन्हें बचपन से ही कई उलाहनों का सामना करना पड़ा है। बिपाशा का यह पोस्ट इस समय सुर्खियों में है। बिपासा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में खुलासा किया है। अपनी इस पोस्ट में बिपाशा ने लिखा-'जब मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे हमेशा यही सुनने को मिलता था कि बोनी सोनी से ज्यादा डार्क है। वो थोड़ी सावंली है ना? मेरी मां भी सांवले रंग की खूबसूरत महिला रहीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह दिखती थी। मुझे कभी समझ नहीं आया कि जब मैं बच्ची थी तो रिश्तेदार इस बात को लेकर चर्चा क्यों करते थे। लगभग 15-16 की उम्र में मैंने मॉडलिंग शुरू की और मैंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट भी जीता। सभी न्यूजपेपर में पढ़ा, कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर। मैं दोबारा हैरान रह गई कि सांवला रंग मेरी पहली विशेषता कैसे हो सकती है? इसके बाद मैं न्यूयॉर्क और पेरिस गई और बतौर मॉडल काम किया। मुझे अहसास हुआ कि वहां मेरे डार्क स्किन कलर को काफी पसंद किया गया और मुझे ज्यादा काम और अटेंशन मिली। मैं इंडिया वापस आई और फिल्में मिलनी शुरू हो गईं। मैंने पहली मूवी की और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह अनजान थी। अचानक मुझे स्वीकार कर लिया गया और प्यार मिलने लगा, लेकिन वो विशेषता साथ में रही और फिर मैं इसे पसंद करने लगी। इस सांवले रंग की लड़की ने अपनी डेब्यू मूवी में दर्शकों का दिल जीत लिया, मैंने जितने भी आर्टिकल्स में काम किया, मेरा सांवला रंग चर्चा का मुख्य विषय होता था। इसने मेरी सेक्स अपील में जिम्मेदारी निभाई और बॉलीवुड में सेक्सी को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाने लगा। मुझे ये कभी समझ नहीं आया। मेरे लिए सेक्सी एक पर्सनैलिटी है, ना कि आपकी स्किन का कलर। क्यों मेरी त्वचा का रंग मुझे उस समय की पारंपरिक अभिनेत्रियों से अलग करता है? लेकिन ये ऐसे ही था। मुझे वास्तव में बहुत अंतर नहीं दिखाई दिया, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने किया। सौंदर्य और एक अभिनेत्री को किस तरह से दिखना और व्यवहार करना चाहिए, इसको लेकर एक मजबूत मानसिकता थी। ऐसा दिखाया गया कि मैं अलग थी, लेकिन ये सब मुझे वो काम करने से नहीं रोक पाए, जो मुझे पसंद थे। आप देख सकते हैं कि मैं आत्मविश्वासी थी और जो हूं उस पर बचपन से ही गर्व महसूस किया। मेरा सांवला रंग मुझे बयां नहीं करता। बल्कि ये मुझे पसंद है और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं देखना चाहती। पिछले 18 सालों से बहुत सारी स्किन केयर कंपनियों ने मुझे बहुत सारे पैसों के साथ ऑफर दिया, लेकिन मैं हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिकी रही। इन सब चीजों को रोकने की जरूरत है। ये झूठे सपने, जो हम बेच रहे हैं कि सिर्फ गोरापन ही खूबसूरती है। और वो भी तब, जब इस देश में सांवले रंग के लोग ज्यादा है। यह एक गहरी जड़ है। कलंक है। ये ब्रांड का बहुत बड़ा कदम है और अन्य ब्रांडों को जल्द ही ऐसे ही कदम उठाने चाहिए।' बिपाशा का यह पोस्ट एक तरफ जहां लोगों को हैरान कर रहा हैं, वहीं यह दूसरी तरफ उन लोगों को प्रेरणा भी दे रहा है, जो अपने सांवले रंग की वजह से खुद को कम आंकते हैं। बिपाशा बसु ने अपने इस पोस्ट में साफ लिखा है कि सांवला रंग उनकी कमजोरी नहीं, बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया। अभिनेत्री बिपाशा बासु अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा में चर्चा में रहती हैं। बिपाशा ने साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई, जिसमें राज, बरसात, ओमकारा, धूम 2, रेस, दम मारो दम, हमशकल्स, अलोन आदि शामिल हैं। साल 2016 में बिपाशा ने अभिनेता करण ग्रोवर से शादी कर ली। वह लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in