bilaspur-three-students-of-corona-infected-in-pali-high-school-in-takhatpur-block
bilaspur-three-students-of-corona-infected-in-pali-high-school-in-takhatpur-block

बिलासपुर: तखतपुर ब्लाक के पाली हाई स्कूल में तीन छात्राएं कोरोना संक्रमित

बिलासपुर/रायपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। 11 महीने बाद 15 फरवरी से कक्षा 9वीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल खोले गए हैं। इसके 10 दिनों के भीतर ही तखतपुर ब्लाक के पाली हाई स्कूल में कोरोना का मामला सामने आया है। यहां की तीन छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के आदेश के बाद हाई स्कूल पाली में 9वीं से 12 वीं के छात्र छात्राओं की पढ़ाई शुरू हो गई है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के छात्र प्रायोगिक परीक्षा भी दे रहे हैं। इसा शिक्षा विभाग के डीईओ अशोक भार्गव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के कुछ छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। शिक्षकों के जरिए सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को जांच के लिए पहुंची। तखतपुर ब्लाक के पाली हाई स्कूल में तीन छात्राओं के कोरोना वायरस के बाद स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव ना हो सके। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in