bilaspur-revenue-minister39s-verbal-approval-amid-demand-to-make-belatra-a-full-fledged-tehsil-competition-for-taking-credit-in-congress
bilaspur-revenue-minister39s-verbal-approval-amid-demand-to-make-belatra-a-full-fledged-tehsil-competition-for-taking-credit-in-congress

बिलासपुर;बेलतरा को पूर्ण तहसील बनाने की मांग के बीच राजस्व मंत्री की मौखिक स्वीकृति, कांग्रेस में मची श्रेय लेने की होड़

बिलासपुर, 23 फरवरी(हिस.)। जिले में वर्षों से लंबित पड़ी तहसील बनाने की मांगों को प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस ने पूरा करना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही सरकार इन मांगों को पूरा करने में जुटी हुई है। ग्रामीण जनता की मांग पर जिला प्रशासन ने 5 नए तहसील बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से सकरी, बेलगहना,रतनपुर को तहसील का दर्जा दिया जा चुका है। जिले के करीब 200 ग्राम पंचायत तहसीलों का हिस्सा होंगी। वहीं अब पहली प्राथमिकता में रहे बेलतरा क्षेत्र को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग उठी है। हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मांग काफी पुरानी है। वहीं अब सरकार से तहसील का दर्जा मिलने की सुगबुगाहट ने कांग्रेसी नेताओं में ऊर्जा का संचार कर दिया है। और कांग्रेस पार्टी के नेताओं में इसको लेकर श्रेय की राजनीति भी नजर आ रही है। बिलासपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी ने पिछले दिनों बिलासपुर आए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलकर इस मामले पर चर्चा की और मौखिक स्वीकृति की बात भी कही। इस बीच कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक ने भी कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग उनके द्वारा सांसद तक पहुंची है। वहीं उन्होंने इस मांग को 23 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर पहुंचाया। सत्येंद्र कौशिक का यह भी कहना है कि उनके माध्यम से काफी सालों से ग्रामीणों की इस मांग को लेकर उन्होंने आवाज उठाई है। 15 जून 2020 को सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षरित पत्र को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा और मुलाकात भी की राजस्व मंत्री से भी इस बारे में चर्चा की गई है । इस पूरे मामले में प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक का कहना है बेलतरा तहसील 10 साल पहले ही बन जानी चाहिए थी ।लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण ऐसा नहीं हो पाया ।लेकिन कांग्रेस की सरकार आई है, इसमें हम लोग तहसील की मांग पुरजोर तरह से रख रही है और जल्द ही पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेलतरा को पूर्ण तहसील का दर्जा मिल जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in