bilaspur-rajya-sabha-mp-wrote-a-letter-to-the-state-bar-regarding-the-financial-support-of-the-advocates
bilaspur-rajya-sabha-mp-wrote-a-letter-to-the-state-bar-regarding-the-financial-support-of-the-advocates

बिलासपुर : अधिवक्ताओं के आर्थिक मदद को लेकर राज्यसभा सांसद ने स्टेट बार को लिखा पत्र

बिलासपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों के अधिवक्ताओं की कोरोना से लगातार आ रही खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है। राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कुमार तन्खा ने बुधवार को महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा जो कि छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी चैयरमैन है। उन्हें पत्र लिखकर पिछले कुछ दिनों में कोरोना से मृत छत्तीसगढ़ के अधिवक्ताओ को बार कौंसिल से तुरंत सहायता राशि जारी करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने पत्र लिखकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद गण विवेक के तन्खा , केटीएस तुलसी एवं सतीश वर्मा महाधिवक्ता एवं चेयरमैन बार काउंसिल से मांग की थी I अभी 10 दिनों में छत्तीसगढ़ के बहुत से अधिवक्ताओ की आकस्मिक निधन पर उनके परिवार को तुरंत राहत राशि प्रदान करने की मांग की है I वर्तमान में कोरोना काल की भयावह हालात पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी है, इस दौर से वकील समुदाय भी अछूता नही है I ऐसे विकट परिस्थिति में न्यायालय में उन्हें कार्य करना भी आवश्यक है, बार काउंसिल वकीलो की कल्याण के लिए आधिकारिक संस्था है I अभी 10 दिनों के भीतर हमारे बीच बहुत से अधिवक्ताओ का निधन हुआ है ,जो कि वकील समुदाय के लिए अपूर्णीय क्षति है। संदीप दुबे के पत्र का हवाला देते हुए सांसद तन्खा ने महाधिवक्ता को पत्र लिखा है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in