bilaspur-rahul-and-his-party-including-sonia-gandhi-are-creating-an-atmosphere-of-fear-in-the-country-dharamlal-kaushik
bilaspur-rahul-and-his-party-including-sonia-gandhi-are-creating-an-atmosphere-of-fear-in-the-country-dharamlal-kaushik

बिलासपुर : राहुल और सोनिया गांधी समेत उनकी पार्टी देश में भय का वातावरण तैयार कर रहे : धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही बिलासपुर/रायपुर,12 मई (हि.स.)। धरमलाल कौशिक ने कहा है कि यदि सरकार वैक्सीन की राजनीति नहीं करती तो शायद आज हमारे प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर होती। प्रदेश सरकार की वैक्सीन राजनीति ने बेगुनाहों को मौत की नींद सुला दिया है। वर्चुअल प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को पत्रकारों के सवालों के जबाब दिए । उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी पत्र लिखकर केवल घटिया राजनीति कर रहे हैं। विस्टा का विरोध तो कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में बनाए जा रहे विधानसभा भवन और मंत्री आवास को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पत्रकारों से वर्चुअल बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी समेत उनकी पार्टी देश में भय का वातावरण तैयार कर रहे हैं। महामारी में ऐसी घटिया राजनीति को जनता देख और समॆझ रही है। सवाल जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है। पहले तो वैक्सीन की राजनीति किया गया। सरकार ने जनता को समय पर वैक्सीन नहीं लगाया। यदि कांग्रेस नकारामत्म राजनीति नहीं करती तो शायद आज प्रदेश की अधिकतर जनता को टीका लग चुका होता। बेगुनाह लोगों को मौत से बचाया जा सकता था।धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के नेता महामारी काल में मिलकर काम ही नहीं करना चाहते हैं। प्रदेश मुखिया के पास समय नहीं है कि बैठकर बातचीत कर जनता को बचाने रणनीति के साथ कदम उठाएं।शराब बिक्री के सवाल पर धरमलाल ने कहा कि सरकार को महामारी में होने वाली मौत से कोई मतलब नहीं है। शराब की ऑनलाइन बिक्री कर अपनी घटिया सोच को सरकार ने जाहिर कर दिया है। जनता में शराब बिक्री को लेकर भयंकर आक्रोश है। हमारी मांग है कि सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करे।धरमलाल ने कहा कि सरकार कुछ करे या ना करे..लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता और नेता लगातार जनता के बीच में सेवा कार्य कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल से लेकर सभी भाजपा नेता जगह जनता के बीच पहुंचकर सेवा कार्य कर रहे हैं। युवा टीम लगातार लोगों की सेवा कर रही है।धरम ने बताया कि केन्द्र सरकार लगातार विभिन्न रास्तों से दवा, आक्सीजन सिलेन्डर, मास्क, रेमसीडिवयर से लेकर सभी प्रकार की दवाइयों का लगातार आपूर्ति कर रही है। लेकिन सरकार के मंत्रियों में सामंजस्य नहीं होने के कारण मरीजों तक सुविधाएं नहीं पहुंच रही है। कौशिक ने कहा कि बहुत दुख होता है। हाईकोर्ट के फटकार के बाद भी टीकाकरण की प्रक्रिया को वर्गों में बांटा गया है। दरअसल कांग्रेस और प्रदेश सरकार ने जनता के बीच वर्ग संघर्ष के साथ जाति पांति का जहर फैलाने का काम किया है। जिन्दगी सबकी समान है। दरअसल टीकाकरण की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /उपेंद्र /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in