Bilaspur: Legislative and Block Chairman's statement in the case, the inquiry committee recorded a statement, the lawmaker demanded strict action
Bilaspur: Legislative and Block Chairman's statement in the case, the inquiry committee recorded a statement, the lawmaker demanded strict action

बिलासपुर : व‍िधायक व ब्‍लॉक अध्‍यक्ष व‍िवाद मामले में जांच कमेटी ने क‍िया बयान दर्ज, व‍िधायक ने की कठोर कार्रवाई की मांग

बिलासपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक अध्यक्ष सैयद हुसैन के बीच विवाद के मामले में शुक्रवार को 3 वरिष्ठ नेताओं की जांच कमेटी ने पीसीसी के निर्देश पर जांच करते हुए बयान दर्ज किया। इस मामले में विधायक शैलेश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस पूरी घटना मीडिया में नहीं बतायी जा सकती जो मेरी बात है, मैंने जांच समिति को बता दी है। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे उम्मीदवार बनाया, बिलासपुर की जनता ने मुझे विधायक बनाया तो मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान ऐसी घटना निंदनीय है। इस पर मैं दुखी हूं और कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करता हूँ। शैलेश पांडे ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का अपना अलग महत्व है। अनुशासन से बढ़कर कोई नहीं होता है। मैं अपने आप को घटना के बाद बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं। प्रत्यक्षदर्शी नेताओं ने जांच कमेटी के सामने प्रस्तुत होकर अपना-अपना पक्ष रखा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ भवन में मौजूद रहे। कमेटी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू महामंत्री कैलाश अग्रवाल और पीयूष कोसरे मौजूद थे। घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी है। पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने कहा कि जो विधायक द्वारा जो शिकायत की गई थी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जांच के लिए आए हैं, दोनों पक्षों की बातें सुनी और चर्चा भी की गई है। विधायक के साथ जो अव्यवहारिक घटना हुई तो कार्रवाई होगी, निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी का रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in