bilaspur-jitendra-mudaliar-case-heard-in-nia-court
bilaspur-jitendra-mudaliar-case-heard-in-nia-court

बिलासपुर : जितेंद्र मुदलियार के मामले में एनआईए कोर्ट में हुई सुनवाई

बिलासपुर 24 फरवरी (हि.स.)। बिलासपुर में बुधवार को याचिकाकर्ता जितेंद्र मुदलियार द्वारा दर्ज प्रथम सूचना पत्र के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA द्वारा दायर आपराधिक अपील की सुनवाई की गई। सुनवाई जस्टिस मनिंद्र श्रीवास्तव एवं जस्टिस विमला कपूर की बेंच में हुई। जिसमे जितेंद्र मुदलियार द्वारा पक्षकार बनाये जाने की मांग की गई। अधिवक्ता संदीप दुबे ने बताया कि इस मामले में न्यायालय ने एक सप्ताह में पुनः आवेदन करने का निर्देश दिया और प्रकरण को एक सफ्ताह के बाद सुनवाई हेतु रखा है। दरअसल जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना दर्ज की थी। उनके शहीद पिता के की हत्या की जांच, जिसे NIA ने नही कर पाई है। उसे करवाने की मांग की थी। जिस पर NIA ने आपत्ति करते हुए, जिला न्यायालय में आवेदन लगाकर फिर से दरभा थाने द्वारा जांच पर रोक लगाने की मांग की थी। न्यायालय ने निरस्त कर ठुकरा दिया था ,जिसे NIA ने उच्च न्यायालय में दायर कर जांच पर स्थगन दे दिया था और अंतिम सुनवाई के लिए रखा था। बुधवार को सुनवाई में एनआई ए के तरफ से रमाकांत मिश्रा, राज्य की तरफ से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, जितेंद्र मुदलियार की तरफ से संदीप दुबे ,सुदीप श्रीवास्तव खड़े हुए। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in