bilaspur-congress-block-president-accused-of-occupying-4-acres-of-government-land-including-nistari-muktidham
bilaspur-congress-block-president-accused-of-occupying-4-acres-of-government-land-including-nistari-muktidham

बिलासपुर: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर निस्तारी मुक्तिधाम सहित 4 एकड़ सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप

बिलासपुर/रायपुर ,17 फरवरी (हि.स. )। कांग्रेस नेता व ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा निस्तारी व मुक्तिधाम जाने हेतु किसानों द्वारा द्वारा निर्मित 40 फ़ीट चौड़े मार्ग पर जेसीबी चलवाकर तकरीबन 4 एकड़ ज़मीन पर कब्जा का आरोप किसान व ग्रामवासियों ने लगाया है। बताया जा रहा है कि मना करने पर कांग्रेस नेता अपने आप को प्रदेश के गृहमंत्री के करीबी होने का हवाला देकर झूठे मामले में फसाने की धमकी देता है। ग्राम बिरकोना के किसान व ग्रामवासियों ने सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता विनोद साहू पर आरोप लगाया है कि क्षेत्र के तकरीबन 10 से 12 किसानों एवं वार्ड नं 64 महामाया नगर के ग्रामीणों ने निस्तारी व मुक्तिधाम जाने हेतु 40 फ़ीट रास्ता जो अपने खर्च से निर्माण करवाया था ,उसे जेसीबी चलवाकर उखड़वा दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त नेता ने 20 वर्ष पूर्व अपने फार्म हाउस के अंदर की कृषि भूमि व शासकीय भूमि को अवैध प्लाटिंग कर बेचा है व आशावान बिरकोना रोड की लगभग 4 एकड़ जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही धरसा रोड की जमीन में भी कब्जा किया गया है।उनका कहना है कि विनोद साहू खुद को कांग्रेस नेता व ब्लॉक अध्यक्ष सहित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का करीबी होने की बात कहते हुए झूठे मामले में फसा देने की धमकी देता है। उन्होंने बताया कि श्री साहू कहते है कि उक्त भूमि स्कूल की है,पर ग्रामीणों के अनुसार उक्त सरकारी स्कूल तकरीबन 200 मीटर आगे काफी बड़ा बन चुका है,और वह प्राइवेट समिति द्वारा संचालित होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता द्वारा उक्त रास्ता के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की जाती है,और ग्रामीणों द्वारा इस बात का विरोध करने पर खुद को कांग्रेस का पदाधिकारी व गृहमंत्री का खास होने का हवाला देते हुए डराने का प्रयास करता है। जानकारी के मुताबिक जिस जमीन पर आम निस्तारी रास्ता बनवाया गया था, वहां से टाउन & कंट्री प्लानिंग अनुसार भविष्य में 80 फ़ीट की रोड बनने वाली है।उक्त नए टाउन एंड कंट्री में रोड को दर्शाया गया है।किसान व ग्रामीणों ने साहू द्वारा अवैध रूप से की गई प्लाटिंग व अवैध रूप से लगभग 4 एकड़ जमीन कब्जा में, साथ ही साथ पुराना धरसा रोड को अपने फार्म हाउस की जमीन में मिला लेने की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in