bilaspur-bilaspur-nsui-officials-meet-higher-education-minister-in-the-interest-of-students
bilaspur-bilaspur-nsui-officials-meet-higher-education-minister-in-the-interest-of-students

बिलासपुर:छात्र हित में बिलासपुर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

बिलासपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के महाविद्यालयों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग जोर पकड़ने लगी है। बिलासपुर में भी रोजाना छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिलासपुर के एनएसयूआई के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह और युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने रायपुर में उच्च शिक्षा मंत्री के निवास पर शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने शैक्षणिक सत्र 2020 -21 की मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन कराने की मांग रखी। उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें बताया गया कि महाविद्यालय के छात्र लगातार मांग कर रहे है कि मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से कराया जाए। इसे लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी लगातार महाविधालय में भी प्रदर्शन कर अपनी मांग को शासन तक पहुचा रहे है। छात्रों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होती है तो कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने को लेकर सरकार विचार कर रही है, उसे लेकर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वक्त एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि लगातार छात्र ऑनलाइन की वजह से शिक्षा में हुई परेशानी को लेकर उनके पास आ रहे है। ऐसे में शासन को उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बार की परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से ही करानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बिलासपुर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष लोकेश नाईक ,रजनेश सिंह,एजाज हैदर,सहित अन्य पाधिधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in