bilaspur-action-on-traders-violating-lockdown-rules-in-the-city
bilaspur-action-on-traders-violating-lockdown-rules-in-the-city

बिलासपुर : शहर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई

बिलासपुर 4 मई (हि.स.)। बिलासपुर शहर में लॉकडाउन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई सख्त कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देश पर नियमों की उल्लंघन करने वाले सब्जी व्यवसायी और किराना व्यापारियों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस की टीम ने मंगलवार को चांटीडीह सब्जी बाजार में तिफरा के थोक व्यापारियों द्वारा भीड़भाड़ लगाकर नियम का उल्लंघन करने पर अपराध दर्ज किया है। सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 16 सब्जी व्यवसायी और चार किराना व्यापारियों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई है और उन पर धारा-269,270 महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दरअसल इससे पहले 30 अप्रैल को भी चांटीडीह में सब्जी व्यापारियों और फल व्यापारियों को समझाइश दी गई थी, लेकिन इस समझाईश का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को व्यापारियों पर वैधानिक कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in