bijapur-three-naxalites-including-two-naxalites-of-supply-team-arrested
bijapur-three-naxalites-including-two-naxalites-of-supply-team-arrested

बीजापुर : सप्लाई टीम के दो नक्सलियों सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

दर्द निवारक गोली, एंटी बायोटिक इंजेक्शन, सेनेटाईजर, ग्लूकोज की बॉटल, नक्सली पाम्पलेट व बैनर जब्त बीजापुर,16 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहतथाना आवापल्ली एवं केरिपु 168/बी केरिपु के संयुक्त बल द्वारा एमसीपी कार्रवाई में वाहनों की जांच के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार नक्सलियों को बुधवार को न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी-20-जे-2433 की जांच में प्लास्टिक बोरे में अंग्रेजी दवाइयां, दर्द निवारक, एंटी बायोटिक इंजेक्शन, ग्लूकोज के बाटल, सेनेटाइजर, नक्सली पाम्पलेट, बैनर ले जाते हुये सप्लाई टीम के दो नक्सलियों कोरसा लालैया पिता शंकर साकिन पुसबाका एवं कोरसा शंकर पिता चन्दरू साकिन पुसबाका को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत डीआरजीएवं गंगालूर की टीम चोखनपाल से एक नक्सली लक्ष्मण माड़वी उर्फ कोंदा पिता सन्नुमाड़वी उम्र 30 वर्ष निवासी चोखनपाल थाना गंगालूर को गिरफ्तार किया है। जो 08 अप्रैल 2021 को ग्राम पुसनार निवासी सोमलू पोटाम के घर से लूट की घटना में शामिल था। गिरफ्तार सप्लाई टीम के 02 नक्सलियों द्वारा नक्सली संगठन के सदस्य पूनेम हुंगा निवासी गुण्डम थाना बासागुड़ा को उक्त दवाइयां पहुंचाने की बात बताई एवं इसके पूर्व भी 02-03 बार दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री पंहुचाना बताया। मेमोरण्डम के तहत इनके कब्जे से दवाईयां एवंपाम्पलेट, बैनर जब्त किया गया है। उपरोक्त कृत्य जनसुरक्षा अधिनियम 2005 कीधारा 8(1), (2), (3) के तहत् अपराध की श्रेणी में पाये जाने से थाना आवापल्ली में कार्यवाही की गई। गिरफ्तार तीनों नक्सलियों के विरुद्ध थाना आवापल्ली एवंगंगालूर में कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर आज न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in