bijapur-naxalites-demanded-a-ransom-of-50-lakhs-from-phone-by-alleged-naxalites
bijapur-naxalites-demanded-a-ransom-of-50-lakhs-from-phone-by-alleged-naxalites

बीजापुर : व्यवसायी से कथित नक्सलियों ने फोन से मांगी 50 लाख की फिरौती

बीजापुर, 2 फरवरी (हि.स.)। जिले के एक फर्नीचर और किराना व्यवसायी धनोज साहू को कथित नक्सलियों द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। मामला सोमवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्नीचर और किराना व्यवसायी धनोज साहू सीआरपीएफ कैम्प के नजदीक निवास करता है एवं पिछले करीब 25 वर्षों से व्यवसाय कर रहे है। व्यवसायी धनोज द्वारा दावा किया गया है कि उसके घर में आगजनी नक्सलियों द्वारा की गई है। लेकिन व्यवसायी द्वारा पुलिस में किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं करने के कारण पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। पुलिस विभाग के अनुभवी नक्सल मामलों के जानकार के अनुसार यह पूरा मामला प्रथम दृष्टियां असमाजिक तत्व द्वारा किया जाना प्रतित हो रहा है, नक्सली कभी भी फोन से फिरौती नहीं मांगते हैं। पीड़ित व्यवसायी को चाहिए कि पुलिस को इसकी सूचना देकर फोन नंबर उपलब्ध करवाए जिससे असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। नक्सली फिरौती मामले पर बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि अभी तक अधिकृत रूप से नक्सलियों द्वारा फिरौती मांगने की जानकारी किसी भी पीड़ित के द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है। यदि मामला पुलिस तक पहुंचता है तो इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in