bijapur-jawans-released-from-naxalite-occupation-brought-to-crpf-headquarters
bijapur-jawans-released-from-naxalite-occupation-brought-to-crpf-headquarters

बीजापुर : नक्सलियों के कब्जे से रिहा जवान को सीआरपीएफ मुख्यालय लाया गया

बीजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना तर्रेम अंर्तगत हुए मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों के कब्जे से रिहा करवाने के बाद स्वास्थ्य जांच के साथ ही लगातार पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार जवान से प्रारंभिक पूछताछ के बाद बासागुडा सीआरपीएफ कैंप से बस्तर सीआरपीएफ मुख्यालय भेजा गया है। फिलहाल राकेश्वर सिंह से पूछताछ जारी है, पूछताछ पूरी हो जाने के कुछ दिनों बाद उन्हें घर के लिए रवाना किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने 6 दिनों बाद नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर शासन के मध्यस्थों पद्मश्री धरमपाल सैनी, तेलम बोरैया मुरतुंडा की सरपंच सुखमती हक्का और रिटायर्ड टीचर रुद्र करे को सौंप दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in