bijapur-inauguration-of-water-purification-plant-under-civic-action-at-keshkutul
bijapur-inauguration-of-water-purification-plant-under-civic-action-at-keshkutul

बीजापुर: केशकुतुल में सिविक एक्शन के तहत जल शुद्धिकरण प्लांट का लोकार्पण

बीजापुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुदूर गांवो में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की मुहिम के तहत शुक्रवार को ग्राम केशकुतुल में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयेजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 199 वी वाहिनी के द्वारा आयोजन किया गया, जिसके तहत ग्रामीणोंके लिए टैराफिल जल शुद्धिकरण प्लांट लगाकर ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया । साथ ही 10 रेडियो (फिलिप्स) ग्रामीणों में वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह पाल, द्वितीय कमान अधिकारी 199 वाहिनी सीआरपीएफ ने अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दूषित जल से पेट से संबंधित बीमारियां जैसे हैपेटाइटिस, डायरिया, चर्म रोग संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है तथा बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी प्रभावित होता है। सीआरपीएफ का यह प्रयास है कि कैंपों के आस-पास के गांवों तथा सार्वजनिक स्थानों पर टैरा फिल्टर प्लांट को स्थापित किया जाए तथा मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन के लिए जरूरतमंदों को रेडियो सेट दिए जाए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 199 वी वाहिनी बटालियन की ओर से आयोजित किए गए सिविक एक्शन प्रोग्राम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही तथा सीआरपीएफ के इस कार्य की लोगों द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर नवीन कुमार टी. सहायक कमांडेंट तथा केशकुतुल के सरपंच पंडरू राम मोडियीमी, बलीराम बेन्जाम, संत कुमार उरसा इत्यादि सहित ग्रामीणों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम को सफल बनाया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in