bijapur-in-charge-minister-bijapur-reached-out-to-the-injured-soldiers
bijapur-in-charge-minister-bijapur-reached-out-to-the-injured-soldiers

बीजापुर : प्रभारी मंत्री बीजापुर पंहुचकर घायल जवानों से की मुलाकात

बीजापुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। तर्रेम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायलोंसे मिलने राज्य शासन के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया व जवानों का हौसला बढ़ाया। ज्ञातव्य हो कि बीजापुर के जिला अस्पतालके अलग-अलग कक्ष में 24 घायल जवानों का इलाज चल रहा है। जवानों से मिलने के बाद प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अभी बीजापुर जिला अस्पताल में 24 जवानों का इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति खतरों से बाहर है। नक्सलियों की बौखलाहट का नतीजा है। मंत्री ने कहा कि नक्सलियों को आगे भीमुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। नक्सल ऑपरेशन के डीजी ओपी.पाल ने कहा कि यह आमने सामने की लड़ाई है। इसमें अगर जवानों को नुकसान हुआ है तो नक्सलियों को बहुत नुकसान हुआ है। नक्सली अपने मरे हुए लोगों को साथ ले जाते हैं। नक्सलियों को बहुत नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में इस नक्सली बटालियन का पूरी तरह से सफाया करदिया जाएगा। इस दौरान विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, सीएमओ बीआर पुजारी, सिविल सर्जन अभय तोमर, जिला पंचायत सदस्यनीना रावतिया, अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in