bijapur-contractors-association-closes-three-day-construction-work
bijapur-contractors-association-closes-three-day-construction-work

बीजापुर : ठेकेदार एसोसिएशन ने तीन दिवसीय निर्माण कार्य बंद किया

बीजापुर, 2 मार्च(हि.स.)। ठेकेदार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला व जिला ठेकेदार संघ बीजापुर के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर के निर्देशानुसार सरकार द्वारा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के चार सूत्रीय मांगों को पूरा न किये जाने को लेकर सम्पूर्ण छग में एक मार्च से तीन मार्च तक तीन दिवसीय निर्माण कार्यों को पूर्णता बंद रखने का आहवान किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी निर्मााण कार्य बंद रखे गये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी प्रदेश भर के ठेकेदारों द्वारा धरना के माध्यम से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार से मांग किये थे। सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब न मिलने की स्तिथि में प्रदेश भर के ठेकेदारों ने तीन दिवसीय निर्माण कार्यो को ठप रखने का अल्टीमेटम सरकार को दिया। इसका आकलन अगर राज्य स्तर पर किया जाए तो एक दिन में तकरीबन 100-150 करोड़ का नुकसान सरकार को लग सकता है। वहीं अगर हम जिला बीजापुर की बात करें तो जिला इकाई अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर के निर्देश पर जिला इकाई ठेकेदार संघ द्वारा जिले भर के निर्माण कार्यो को बंद करने निर्माण स्थल पर जाकर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जैसे जिला निर्माण विभाग से बन रहे स्टेट बैंक भवन साथ ही पीडब्लूडी विभाग से निर्माणधीन एजुकेशन सिटी में करोड़ो के निर्माण कार्यों को बंद रखने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in