bijapur-bhopalpatnam-and-bhairamgarh-nagar-panchayat-election-process-completed
bijapur-bhopalpatnam-and-bhairamgarh-nagar-panchayat-election-process-completed

बीजापुर : भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया हुई पूरी

कोरोना के चलते चुनाव की तारीख नहीं हो पाया तय बीजापुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में भले ही कोरोना के चलते भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनाव की तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। दावा आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार हो गई है और वार्डों का आरक्षण भी हो गया है। कार्यालय नगर पंचायत-भोपालपटनम के अनुसार इस बार नगर पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा दिख रही हैं। दोनों ही नगर पंचायतों में पंद्रह-पंद्रह वार्ड हैं। नगर पंचायत भैरमगढ़ की ओर गौर करें तो पता चलता है कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या 2408 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 2205 है और एक मतदाता थर्ड जेंडर है। वहीं भोपालपटनम में 1259 महिला एवं 1145 पुरुष मतदाता हैं। भैरमगढ़ में 4614 और भोपालपटनम में 2404 मतदाता हैं। दोनों नगर पंचायत में 3667 महिला एवं 3350 पुरुष मतदाता हैं। भैरमगढ़ नगर पंचायत के कोण्डराज देववार्ड को अजजा, पण्डवाल वार्ड को अजजा, शिवमंदिर वार्ड को अजजा, डॉ राधाकृष्णनवार्ड को अजजा महिला, मंगल पाण्डे वार्ड अनारक्षित, श्री शिवाजी वार्ड को अनारक्षित महिला, रानी दुर्गावती वार्ड को अजजा, महात्मा गांधी वार्ड को अजजा महिला, मांदंतेश्वरी वार्ड अनारक्षित, श्री गणेश वार्ड को अजजा महिला, डॉ विश्वेश्वरैया वार्डअनारक्षित, श्री भैरमबाबा वार्ड अजजा, श्री चिकटराज वार्ड अनारक्षित, श्री हनुमानवार्ड अजजा एवं एवं कल्पना चावला वार्ड को अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है। भोपालपटनम में शहीद वीरनारायण वार्ड कोअजजा, जय बूढ़ादेव वार्ड को अजजा, सुभाषचंद्र बोस वार्ड को अजजा महिला, स्व बक्कैयाराज वार्ड को अजजा महिला, शहीद बिरसामुण्डा वार्ड को अजजा महिला, मदीना वार्ड कोअजजा, महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव वार्ड को अजा, वासवी माता वार्ड को अनारक्षितमहिला, मां बम्बलेश्वरी वार्ड को अजजा, शहीद भगत सिंह वार्ड को अनारक्षित महिला एवंइंदिरा गांधी वार्ड को अजजा के लिए आरक्षित किया गया है। वीरांगना दुर्गावतीवार्ड, महात्मा गांधी वार्ड डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड एवं अटल वार्ड अनारक्षित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in