खगौल में स्कूली छात्र को वाहन ने रौंदा, हंगामा
नेउरा रोड पर जमालुद्दीनचक के पास बुधवार की सुबह एक वाहन ने छात्र को रौंद डाला। हादसे में छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। छात्र की पहचान जमालुद्दीनचक के रहने वाला जितेन्द्र कुमार का 12 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि अंकित साइकिल से जमालुद्दीनचक पेट्रोल पंप स्थित अपने घर से तीज पूजा के लिए फूल खरीदने बाजार जा रहा था इसी दौरान घर से मात्र 100 मीटर दूरी पर वाहन ने उसे कुचल दिया। अंकित चौथी क्लास का छात्र था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।
www.livehindustan.com Sep 13, 2018, 01:27 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »