bhupesh-baghel-accuses-central-government-of-strangulation-over-paddy-purchase
bhupesh-baghel-accuses-central-government-of-strangulation-over-paddy-purchase

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर धान खरीदी को लेकर अड़ंगेबाजी का लगाया आरोप

रायपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को केंद्र सरकार पर धान खरीदी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने व्यवहारिक कठिनाइयां लाकर अड़ंगेबाजी का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने धान खरीदी को लेकर अड़ंगेबाजी की है। सीएम बघेल ने कहा कि अगर अड़ंगेबाजी की तो धान खरीदी कैसे होगी? पहले पुराने बारदाने में खरीदी की अनुमति दी। अब नए बारदाने में चावल जमा करने कह रहे हैं। पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल की अनुमति दी, लेकिन अब 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति मिली है। सीएम बघेल ने बयान दिया है कि अब एक बार फिर केंद्र सरकार से चर्चा की जाएगी। केंद्रीय खाद्य मंत्री से 26 फरवरी को मुलाकात करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in