भोपाल: राजधानी में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, शुक्रवार रात फिर बढ़े दाम
भोपाल: राजधानी में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, शुक्रवार रात फिर बढ़े दाम

भोपाल: राजधानी में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, शुक्रवार रात फिर बढ़े दाम

भोपाल, 13 जून (हि.स.)। बीते 10 दिनों से चल रहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद शुक्रवार रात से राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल और महंगे हो गए हैं। यहां अब पेट्रोल के दाम 82.64 रुपये तो डीजल के 73.14 रुपये हो गए हैं। लॉकडाउन खुलते ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि एक जून से लेकर 12 जून के बीच पेट्रोल 3.42 रुपए तो डीजल 3.25 रुपए लीटर महंगा हो गया। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 12 बजे से पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपए बढ़ाने का निर्णय ले लिया। इस तरह भोपाल में पेट्रोल 82. 64 रुपए और डीजल करीब 73.14 रुपए लीटर बिक रहा है। इस वृद्धि के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कोरोना काल में हुई राजस्व की क्षति की भरपाई इससे हो जाएगी। एक जून से छह जून तक तो पेट्रोल और डीजल के दाम घटते-बढ़ते रहे, लेकिन 06 जून के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि अप्रैल और मई के महीने में भोपाल में पेट्रोल 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए प्रति लीटर के आसपास ही बिका। शुक्रवार को इनकी कीमत क्रमशः 81.01 रुपए प्रति लीटर और 71.56 रुपए प्रति लीटर रही। सिर्फ इन्हीं महीनों की बात करें तो क्रूड ऑयल की कीमत में 10 डॉलर की गिरावट होने पर ग्राहकों को कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही क्रूड ऑयल की कीमत में 7 डॉलर की वृद्धि हुई तो पेट्रोल 3.42 और डीजल 3.25 रुपए तक महंगा हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in