bhilainagar-former-councilors-are-promoting-themselves-in-the-vaccination-campaign-the-name-and-mobile-number-are-mentioned-in-the-token
bhilainagar-former-councilors-are-promoting-themselves-in-the-vaccination-campaign-the-name-and-mobile-number-are-mentioned-in-the-token

भि‍लाईनगर : टीकाकरण अभियान में स्वयं का प्रचार कर रहे हैं पूर्व पार्षद, टोकन में नाम व मोबाइल नंबर किया अंकित

भिलाई नगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ केंद्र सरकार के विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण महा अभियान का श्रेय महज आगामी निगम चुनाव में लेने के लिए हुडको में पूर्व पार्षद द्वारा वितरित टोकन में स्वयं का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करके प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस कार्य को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर के द्वारा गलत बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस जनहित के कार्य में स्वार्थवश ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। जन जन को कोरोना महामारी सुरक्षित एवं बचाव के लिए टीकाकरण के इस महाअभियान को संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण अब तक देश में 6 करोड़ से ज्यादा नागरिकों के द्वारा टीका लगवा कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में स्वयं को शामिल किया गया है। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में भी प्रत्येक वार्ड शिविर लगाकर नागरिकों को तीसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैक्सीन लगवाया जा रहा है। इस महाअभियान में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों में पूर्व पार्षद व स्थानीय विधायक सहयोग कर रहे हैं। परंतु हुडको के सियान सदन में जारी शिविर में पूर्व पार्षद सीजू एंथोनी के द्वारा आगामी निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण शिविर में पंजीयन के पश्चात नागरिकों को टोकन दिया जा रहा है। इस टोकन के अनुसार ही क्रमबद्ध होकर नागरिकों के द्वारा वैक्सीन लगवाया जा रहा है। परंतु वितरित किए गए इस टोकन में पूर्व पार्षद के द्वारा स्वयं का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित किया गया है। ख्याति प्राप्त करने की लालसा में पूर्व पार्षद के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है। ताकि इस स्वार्थ परख कार्य का लाभ आगामी निगम चुनाव में उनको प्राप्त हो सके। वह स्वयं के नाम को एवं नंबर को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त कार्यक्रम इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा है कि शिविर में स्वयं को प्रचारित एवं प्रसारित किए जाने का कार्य पूर्णता गलत है। यह केंद्र एवं राज्य सरकार का महा अभियान है। इस महा अभियान में लोगों को सुरक्षित करने में सहयोग करना चाहिए ना कि स्वार्थ के लिए स्वयं को प्रचारित एवं प्रसारित किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in