bhilainagar-arrange-for-the-contract-laborers-to-install-the-kovid-vaccine-management-the-contract-union-citu
bhilainagar-arrange-for-the-contract-laborers-to-install-the-kovid-vaccine-management-the-contract-union-citu

भ‍िलाईनगर : ठेका श्रमिकों को कोविड वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करे प्रबंधन : ठेका यूनियन सीटू

कलेक्टर व कार्यपालक निदेशक बीएसपी को पत्र सौप कर की मांग भिलाई नगर, 08 अप्रैल (हि. स.)। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के द्वारा गुरुवार को कलेक्टर एवं बीएसपी प्रबंधन को पत्र जारी कर बीएसपी के कार्मिकों की तरह ठेका श्रमिकों को भी वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है। संयंत्र के भीतर कार्यरत नियमित कर्मचारियों की अपेक्षाकृत ठेका श्रमिकों की संख्या ज्यादा है। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के अध्यक्ष जमील अहमदा ने बताया कि कोविड 19 महामारी के फैलाव से बचाव व स्वास्थ्य सुरक्षा के दृश्टिकोण से जिला प्रशासन व भिलाई इस्पात संयंत्र की पहल से नियमित कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है । इस पहल के लिए हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने प्रबंधन व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे व भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) को पत्र सौप कर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत करीब 20,000 ठेका मजदूरों को भी कोविड से बचाव के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत प्रत्येक मजदूरों टीकाकरण करने की मांग की। ठेका श्रमिक नियमित कर्मियों के संग कंधे से कंधा मिलाकर भिलाई इस्पात संयंत्र के उतपदान व निर्माण में अपनी पूरी भागीदारी निभा रहे है जो आसपास के विभिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आते हैं। मजदूरों को टीकाकरण से वंचित रखना वा सिर्फ नियमित कर्मियों को टीकाकरण कर कोविड के प्रकोप से बचाने के दिशा में प्रबंधन व प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम अपर्याप्त है। जब तक भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत तमाम श्रमिकों का टीकाकरण नहीं हो जाता। प्रत्येक श्रमिक को लगे कोविड वैक्सीन सोनी यूनियन के महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रत्येक विभाग में ठेका मजदूर कार्यरत हैं। आउट सोर्स कर विभिन्न विभाग ठेका श्रमिकों के माध्यम से चलाया जा रहा है ओर आज नियमित कर्मियों के बराबर का काम ठेका मजदूरों से लिया जा रहा है। ऐसे में ठेका मजदूरों को टीकाकरण से वंचित रखना व सिर्फ नियमित कर्मीयों को कोविड वैक्सीन लगाना कोविड से बचाव की दिशा में उठाया गया कदम अधूरा है। ठेका कर्मियों का टीकाकरण नहीं होने से नियमित कर्मियों व ठेका मजदूरों में भय व असुरक्षा का महौल बना रहेगा जो न ही संयंत्र हित और ना श्रमिक हित में है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in