bhilai-take-care-of-the-safety-of-tribals-in-naxalite-affected-areas-asthana-bsf-dg-meets-governor
bhilai-take-care-of-the-safety-of-tribals-in-naxalite-affected-areas-asthana-bsf-dg-meets-governor

भिलाई : नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखें : अस्थाना, बीएसएफ डीजी ने राज्यपाल से की मुलाकात

भिलाई नगर, 20 जनवरी (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना बल के वरिष्ट अधिकारियों के साथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंचे थे। दौरे के दौरान महानिदेशक ने 19 जनवरी को राज्यपाल अनसुइया उइके से मुलाकात कर ताजा सुरक्षा हालातो के बारे मे बताया।सीमा सुरक्षा बल के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सीमा सुरक्षा बल के कार्यों की प्रशंसा की। महानिदेशक ने दौरे के दौरान एसएसबी डीजी विजय कुमार छत्तीसगढ पुलिस से भी मुलाकात की। अस्थाना के साथ एस एल थाउसेन, अतिरिक्त महानिदेशक एव प्रदीप कटियाल, उपमहानिरीक्षक एवं महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय के साथ जिला काकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। नक्सल अभियान में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानाें के साथ मुलाकात कर उनका हालचाल तथा वहाॅ के इलाके की स्थिति के बारें में जायजा लिया। इसके साथ ही सीओबी महला एवं नये स्थापित कैंप कटगांव का दौरा भी किया तथा वहां के अधिकारियों व जवानों के साथ मुलाकात कर नये स्थापित कैंप कटगांव के स्थापना में जवानाें द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। दौरे के दौरान महानिदेशक ने उपस्थित सभी अधिकारियों व जवानों के साथ काेयलीबेड़ा मे सैनिक सम्मेलन, कर नक्सल उन्मूलन के लिए किए जा रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी लेते हुए सावधानी से आपरेशन करने वाह बल काे दिये गये काम काे बेहतरीन तरीके से करने काे प्रेरित किया। महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाके में रहने वाले आदिवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनका भरपूर मदद करें। दाे दिनाें के अतिआवश्यक एवं व्यस्ततम् कार्यक्रम के बाद महानिदेशक रायपुर हेड क्वार्टर से आज रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in