भिलाई : कोरोना के संभावित लक्षण के साथ टेस्ट के लिए भटक रहे लोग, कईयों को रिपोर्ट का इंतजार, कहीं बेड खाली नहीं तो कहीं टेस्ट किट है ही नहीं

bhilai-people-wandering-for-a-test-with-possible-symptoms-of-corona-many-waiting-for-report-somewhere-the-bed-is-not-empty-or-there-is-no-test-kit-at-all
bhilai-people-wandering-for-a-test-with-possible-symptoms-of-corona-many-waiting-for-report-somewhere-the-bed-is-not-empty-or-there-is-no-test-kit-at-all

भिलाई नगर, 6 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना वायरस संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। नतीजतन एक सप्ताह के भीतर अनेक लोगों की मौत हो गई। संक्रमित लोगों को जहां हास्पिटल में बेड के लिए दुर्ग, भिलाई, रायपुर के हास्पिटल में भटकना पड़ रहा वहीं टेस्टिंग किट की कमी के चलते घंटों लोग परिवार को साथ ले एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर लगा रहे हैं। कुछ के टेस्ट हुए भी तो तीन-तीन दिन तक रिपोर्ट नहीं मिली। ऐसी व्यथा से भिलाई-दुर्ग के अनेक लोग हलाकान हैं। इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग किट उपलब्ध है। संभव है कि टेस्टिंग किट के विलंब से पहुंचने के कारण इन केंद्रों में परीक्षण करने में परेशानी हुई होगी। हाउसिंग बोर्ड निवासी शाहिद खान रविवार से कोरोना टेस्ट के लिए परिवार को लेकर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैकुंठ धाम स्थित शासकीय अस्पताल में शनिवार को सुबह से चार घंटे बाद भी उनका टेस्ट नहीं हो सका। यहां टेस्ट करवा चुके लोगों ने शिकायत की है कि तीन दिन में उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। सोमवार को घंटों इंतजार के बाद शाहिद खान सुपेला शासकीय हास्पिटल से भी बिना टेस्ट कराए लौटे, वहां भी किट खत्म हो गया, नम्बर नहीं आया। आज सुबह से 11 बजे तक खुर्सीपार हास्पिटल में इंतजार के बाद बताया गया कि टेस्ट किट अभी तक नहीं आई। काफी इंतजार के बाद जब शाहिद के बेटे की तबियत बिगड़ने लगी उन्हें परिवार के साथ बगैर टेस्ट हुए फिर घर लौटना पडा़। ऐसे कई लोगों को दिक्कत इस बात की भी है कि बिना टेस्ट रिपोर्ट आए किसी चिकित्सक से भी ये दवा नहीं ले पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की आशंकावश बीमार व्यक्ति किसी अन्य पारिवारिक सदस्य की भी मदद नहीं ले पा रहा और अज्ञात बीमारी के लक्षणों और तकलीफ के हालात के साथ अस्पताल में इस इंतजार में बैठा है कि उसकी टेस्ट रिपोर्ट आए तो वह उपचार करवा सके। कोरोना टेस्ट के लिए किट का अभाव और भी गंभीर स्थिति उत्पन्न कर रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण से ग्रसित सैकडो़ं लोग उस हालत में टेस्ट कराने अस्पताल के चक्कर लगा रहे और मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और टेस्ट के लिए किट के अभाव की ओर प्रशासन को ध्यान देना होगा। आज से लाकडाउन में जब सार्वजनिक यात्री वाहन बंद हैं, बुजुर्गों को खास कर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में टेस्ट कराने पहुंच रहे कोरोना संदिग्ध मरीजों में से कुछ का ही टेस्ट हो पा रहा है। इस स्थिति में अधिकांश लोग प्रायवेट अस्पताल में जाकर टेस्ट कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं लेकिन वहां भी किट का अभाव है। भिलाई दुर्ग में एक बडा़ तबका ऐसा है जो टेस्ट कराने के लिए रोज मशक्कत कर रहा लेकिन असफल घर लौट रहा वहीं अनेक लोग जो टेस्ट करवा चुके रिपोर्ट के इंतजार में परेशान हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in