bhilai-nagar-youth-workers-of-bsp-shut-down-urm-and-brm-mill-for-five-hours
bhilai-nagar-youth-workers-of-bsp-shut-down-urm-and-brm-mill-for-five-hours

भिलाई नगर : बीएसपी के युवा कर्मियों ने यूआरएम एवं बीआरएम मिल को पांच घंटे से किया बंद

भिलाई नगर, 03 अप्रैल (हि. स.)। भिलाई इस्पात संयंत्र में बीआरएम एवं यूआरएम में कार्यरत युवा कर्मियों द्वारा शनिवार को वेतन समझौते की मांग को लेकर सुबह 10:00 बजे काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया। युवा कर्मियों को प्रबंधन द्वारा चर्चा के लिए प्रस्ताव दिया गया था। युवा कर्मियों के द्वारा प्रबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आंदोलनकारी कर्मियों ने प्रबंधन को आंदोलन स्थल पर पहुंचकर इस विषय पर चर्चा करें । सुबह 10:00 बजे से जारी इस आंदोलन के कारण यूनिवर्सल वेल मिल एवं बार एंड रॉड का उत्पादन प्रभावित हुआ है। उल्लेखनीय है कि, सेल के कर्मचारियों का वर्ष 2017 से वेतन समझौता लंबित है। 31 मार्च को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन के साथ यूनियन की एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के द्वारा पुराना प्रस्ताव रखे जाने पर यूनियन ने आक्रोशित होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इस दौरान यूनियन के द्वारा सेल प्रबंधन द्वारा भोजन के लिए आमंत्रण को भी अस्वीकार कर दिया गया था। इसके बाद से ही कर्मियों के मध्य आक्रोश चरम पर था। आज सुबह 10:00 बजे यूनिवर्सल रेल मिल एवं बार एंड रॉड मिल के कर्मियों ने एकजुट होकर काम बंद कर दिया गया। दोनों ही मिल से करीब 700 की संख्या में कर्मियों द्वारा काम बंद हड़ताल शुरू कर दिए जाने के कारण यह संदेश प्रबंधन तक पहुंचने पर प्रबंधन की ओर से आंदोलनकारी युवा कर्मियों को चर्चा करने का प्रस्ताव दिया गया। परंतु आंदोलनकारी कर्मचारियों के द्वारा प्रबंधन को स्थल पर पहुंचकर चर्चा करने कहा गया। प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक कार्मिक एवं आईआर विभाग जे एन ठाकुर महाप्रबंधक कार्मिक संतोष कुमार एवं दोनों ही मिलकर अधिकारी कर्मियों को काम पर लौटने के लिए चर्चा कर रहे हैं। परंतु दोपहर 3:00 बजे तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। प्रबंधन के द्वारा आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया कि जिस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जा रहा है वह स्थानीय नहीं बल्कि कॉरपोरेट ऑफिस सेल से संबंधित मुद्दा है। इस पर बीएसपी प्रबंधन कुछ भी नहीं कर पाएगा। इसके बावजूद कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। विगत पांच घंटे से दोनों ही मिल्स में कर्मचारियों के द्वारा उत्पादन प्रभावित किया गया है। उत्पादन प्रभावित होने के कारण बीएसपी प्रबंधन को भारी नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in