bhilai-nagar-work-out-strike-of-young-bsp-personnel-angry-over-salary-agreement-continues-for-second-day-management-did-not-discuss-any
bhilai-nagar-work-out-strike-of-young-bsp-personnel-angry-over-salary-agreement-continues-for-second-day-management-did-not-discuss-any

भिलाई नगर : वेतन समझौते से नाराज युवा बीएसपी कर्मियों की काम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, प्रबंधन ने नहीं की कोई चर्चा

भिलाई नगर 25 अप्रैल (हि. स.)। वेतन समझौता नहीं होने के कारण नाराज भिलाई इस्पात संयंत्र के युवा कर्मियों की काम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही दूसरी ओर बीएसपी प्रबंधन के द्वारा भी हड़तालियो से आज कोई चर्चा नहीं की सभी बंद की गई मिल एवं विभागों में उत्पादन ठप रहा जिसके कारण प्रबंधन को बड़ा नुकसान होने का अंदेशा है । गौरतलब हो कि वेतन समझौता नहीं होने पर आक्रोशित भिलाई इस्पात संयंत्र के युवा कर्मचारियों के द्वारा 23 अप्रैल की रात को रात से यूआरएम एवं बीआरएम तथा कल सुबह वायर रॉड मिल, मर्चेंट मिल, पावर प्लांट स्टेशन 2, रेल मिल एवं कोक ओवन बैटरी नंबर 11 में काम बंद कर दिया गया है। आंदोलित कर्मचारी वेतन समझौते एवं कोरोना महामारी से ग्रसित कर्मियों का उचित उपचार नहीं होने एवं रोस्टर प्रणाली नहीं अपनाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। एनजेसीएस की बैठक में वेतन समझौता के लिए सहमति नहीं बनने के बाद से आक्रोशित भिलाई इस्पात संयंत्र के युवा कर्मचारियों के द्वारा 23 अप्रैल की रात को ही यूनिवर्सल रेल मिल एवं बार रॉड मिल में कार्यरत युवा बीएसपी कर्मियों के द्वारा काम बंद कर दिया गया था। एक-एक करके समर्थित आंदोलनकारियों के द्वारा रेल मिल, मर्चेंट मिल, वायर रोड मिल, ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 8, पावर प्लांट स्टेशन 2 को भी बंद कर दिया था। आज दिन भर भी इन सभी बंद किए गए विभागों में काम चालू नहीं हो सका । सभी विभागों में उत्पादन ठप रहा। प्रबंधन को भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है। आज दिनभर संयंत्र प्रबंधन की ओर से भी हड़ताल करने वाले कर्मियों के साथ चर्चा नहीं की गई। आंदोलन में करीबन 3000 कर्मचारी शामिल हो गए हैं। आक्रोशित युवा कर्मचारियों ने प्रबंधन से मांग है कि शीघ्र ही वेतन समझौता किया जाए। कोरोना के कारण भारी संख्या में संयंत्र के भीतर कार्यरत कर्मचारी बीमार हो रहे हैं। कर्मचारियों की बीमार होने के बाद उनका समुचित इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में नहीं किया जा रहा है। लगातार कर्मचारियों की मौत हो रही है । रोस्टर प्रणाली लागू करने एवं उत्पादन कम करने की मांग की जाती रही है । परंतु प्रबंधन ने कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। कोरोना से पीड़ित बीएसपी कर्मियों का इलाज भी सेक्टर 9 अस्पताल में ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है । जिसके कारण प्रतिदिन कर्मियों की मौत हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in