bhilai-nagar-support-music-against-corona
bhilai-nagar-support-music-against-corona

भिलाई नगर : कोरोना के खिलाफ संगीत को बनाया सहारा

भिलाई नगर, 07 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में छावनी थाना प्रभारी के द्वारा लॉकडाउन के दौरान संगीत का सहारा लेकर लोगों को घर पर ही रह कर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। इस जागरुकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी गोपाल वैश्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय क्षेत्रों में चौक चौराहों में अपनी मधुर आवाज के सहारे संगीत के माध्यम से अपील कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना वारियर्स के द्वारा इस विपरीत परिस्थितियों में नए-नए नायाब तरीके समय-समय पर अपनाते आ रहे हैं। जिसका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में लोगों की सुरक्षा बचाव एवं इस महामारी की रोकथाम के लिए लाभ भी मिला है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए छावनी थाना के प्रभारी गोपाल वैश्य के द्वारा भी जिले में 6 से 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान संगीत का सहारा लिया गया है । उनके द्वारा अपनी मधुर आवाज में आवासीय क्षेत्रों की गलियों में घूम घूम कर कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही रहने की अपील गानों के माध्यम से की जा रही है। अपनी गायन शैली के दौरान बीच-बीच में उनके द्वारा लोगों से घर पर रहने सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। उनकी इस संगीतमय अपील को क्षेत्र की जनता के द्वारा सराहा भी जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in