bhilai-nagar-sanitation-workers-besieged-the-contractor-for-payment-of-salary-got-salary-in-the-evening
bhilai-nagar-sanitation-workers-besieged-the-contractor-for-payment-of-salary-got-salary-in-the-evening

भिलाई नगर : वेतन भुगतान के लिए सफाई कर्मियों ने ठेकेदार का क‍िया घेराव, शाम को मिला वेतन

भिलाई नगर, 18 जून (हि. स.) । हिंदुस्तान ठेका श्रमिक यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को वेतन भुगतान को लेकर सेक्टर 9 अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार को घसीट कर अस्पताल परिसर से बाहर लाया गया एवं अपने साथ धरने पर जमीन पर बैठा कर घेराव किया गया। दिनभर चले आंदोलन के बाद देर शाम को ठेकेदार द्वारा सभी श्रमिकों का वेतन भुगतान एवं 18 माह का बकाया राशि का भुगतान किया गया। ठेकेदार की वादा खिलाफ बकाया भुगतान का वादा करने के बावजूद ठेकेदार प्रथम नेशनल ने मात्र 25 से 30 सफाई कर्मियों के खाते में ही अंतर राशि का खातों में भुगतान किया गया था, जिसके कारण अन्य कर्मियों में आक्रोश था। आज दोपहर तक बाकी 150 सफाई कर्मियों के खाते में राशि नहीं आने से दोपहर 2:00 बजे तमाम सफाई कर्मी ठेकेदार को घसीट कर हॉस्पिटल परिसर के बाहर ले आए और बकाया वेतन भुगतान सहित मई माह का वेतन भुगतान करने हेतु ठेकेदार को अस्पताल परिसर के बाहर ला कर जमीन पर बैठा कर घेर कर बैठ गए । जिसके पश्चात ठेकेदार भरत भूषण ने शाम तक तमाम बकाया राशि के भुगतान होने की बात कही। मजदूरों ने ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक भुगतान नहीं होता आप भी साथ बैठे अन्यथा आपके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। देर शाम तक घेराव जारी रहा अंततः कर्मचारियों द्वारा बनाए गए दबाव के बाद ठेकेदार के द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों के खाते में मई माह के वेतन एवं अंतर की राशि का भुगतान किया गया। सफलता प्राप्त होने पर सभी कर्मचारियों के द्वारा हिंदुस्तान ठेका श्रमिक यूनियन एवं महासचिव योगेश सोनी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in