bhilai-nagar-rahimuddin-halal39s-unilateral-victory-in-the-sadar-election-of-raza-jama-masjid-camp
bhilai-nagar-rahimuddin-halal39s-unilateral-victory-in-the-sadar-election-of-raza-jama-masjid-camp

भ‍िलाई नगर : रजा जामा मस्जिद कैंप के सदर चुनाव में रहीमुद्दीन हलाल की एकतरफा जीत

त्रिकोणीय संघर्ष में रईस खान एवं आस मोहम्मद को किया पराजित भिलाई नगर, 15 फरवरी (हि. स.)। रजा जामा मस्जिद कैंप में पहली बार हुए लोकतांत्रिक निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर रहीमुद्दीन हलाल ने एकतरफा विजय हासिल की है। कुल 1602 मतों में रहीमुद्दीन को 915 मत प्राप्त हुए। रजा जामा मस्जिद कैंप क्षेत्र चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जामा मस्जिद सेक्टर 6 के सदर जमील अहमद ने बताया कि रविवार को संपन्न हुए चुनाव में कुल 1776 मतदाताओं में से अपने मताधिकार का प्रयोग 1602 मतदाताओं के द्वारा किया गया, जिसमें 36 मत निरस्त हुए थे। देर रात तक वोटों की गिनती हुई, जिसमें सदर पद के उम्मीदवारों में रहीमुद्दीन हलाल को 915 रईस खान को 410 एवं आस मोहम्मद को 247 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार से रहीमुद्दीन हलाल ने एक तरफा जीत हासिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि इसके पूर्व उनके द्वारा जोन-1, जोन- 2 एवं जोन 3 खुर्सीपार की तीनों ही मस्जिदों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए थे, लेकिन कैंप क्षेत्र की रजा जामा मस्जिद का चुनाव कराया जाना उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। परंतु इसके पूर्व तीनों ही मस्जिदों में कराए गए चुनाव का अनुभव इस चुनाव के लिए बहुत काम आया। इस मस्जिद में पहली मर्तबा चुनाव हुए थे इसके पूर्व स्वर्गीय गफ्फार खान निर्विरोध निर्वाचित होते रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in