bhilai-nagar-one-day-off-work-strike-in-bsp-fierce-demonstration-at-all-five-gates
bhilai-nagar-one-day-off-work-strike-in-bsp-fierce-demonstration-at-all-five-gates

भिलाई नगर : बीएसपी में एक दिवसीय काम बंद हड़ताल, पांचों गेट पर जमकर प्रदर्शन

प्रबंधन ने कहा हड़ताल का आंशिक असर, उत्पादन अप्रभावित भिलाई नगर, 30 जून (हि. स.) । लंबित वेतन समझौते सहित अन्य मांगों को लेकर सेल व्यापी एक दिवसीय काम बंद हड़ताल के सफल होने का संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा दावा किया गया है। सभी पांच गेटों में संयुक्त रुप से जमकर प्रदर्शन किया गया। यूनियन ने दावा किया है कि बीएसपी के सभी विभागों में 85 प्रतिशत कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही है । जबकि प्रबंधन ने कहा कि हड़ताल का आंशिक असर रहा है। सभी मिल में बिना किसी व्यवधान के उत्पादन जारी रहा। जबकि यूनिवर्सल रेल मिल ने अन्य दिनों की अपेक्षाकृत रिकॉर्ड उत्पादन किया है। कर्मचारियों की कार्यस्थल पर 25 प्रतिशत अनुपस्थिति दर्ज की गई है। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर लंबित वेतन समझौते सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल सेल व्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य एवं कर्मचारी काम बंद हड़ताल में शामिल हुए। सुबह 5:00 बजे से ही संयंत्र के सभी मेन गेट बोरिया गेट, खुर्सीपार गेट, जोरा तराई गेट पर हड़ताल में शामिल संयंत्र कर्मी एवं ठेका कर्मचारियों के द्वारा लंबित वेतन समझौते की मांग को लेकर के नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रथम पाली में जाने वाले कर्मचारियों को रोका गया, गेट पर जारी प्रदर्शन के कारण वाहनों को भी संयंत्र के भीतर प्रवेश करने में विलंब हुआ। संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा प्रत्येक गेट पर अलग-अलग यूनियन को प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। खुर्सीपार गेट में बीएमएस एवं एक्टू यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान सीआईएसफ के जवान एवं यूनियन के सदस्यों के मध्य झड़पें भी हुई। एचएमएस यूनियन के महासचिव प्रमोद मिश्र ने बताया कि मेन गेट पर उनके साथ इस्पात श्रमिक मंच एवं लोइमो के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए और यूनियन के साथ बीएसपी कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल है। लंबित वेतन समझौते सहित अन्य मांगों को लेकर इस सेल व्यापी एकदिवसीय काम बंद हड़ताल पूर्णता सफल रहा है। विगत 55 माह से जिस वेतन समझौते को लेकर के कर्मचारियों के मध्य आक्रोश था, वह आज प्रदर्शन में दिखलाई दिया। सेल प्रबंधन को कर्मचारी वेतन समझौता नहीं करने के दुष्परिणामों से अवगत कराने में इस हड़ताल के माध्यम से संदेश देने में सफल रहे हैं। आज काम बंद हड़ताल के कारण 85 प्रतिशत संयंत्र कर्मचारियों की कार्यस्थल पर अनुपस्थिति रही है। जिसके कारण बीएसपी का काम प्रभावित हुआ है। जोरा तराई गेट पर एटक एवं ठेका श्रमिकों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। एटक के महासचिव विनोद सोनी एवं हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक के महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि प्रदर्शन में बीएसपी कर्मियों के साथ-साथ ठेका श्रमिक भी शामिल हुए। बोरिया गेट पर सीटू यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। मरोदा गेट पर एचएमएस ठेका श्रमिक यूनियन एवं स्टील वर्कर यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन के द्वारा कहा गया है कि हड़ताल का आंशिक असर रहा है। सभी मिल बिना किसी बाधा के चालू रही, प्रत्येक विभाग में 75 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज की गई है । 25 प्रतिशत कर्मचारियों को बलपूर्वक यूनियन के द्वारा रोका गया है। प्रबंधन ने कहा कि एसएमएस 3, ब्लास्ट फर्नेस, प्लेट मिल, यूनिवर्सल रेल मिल सहित अन्य मिल चालू रही। जबकि यूनिवर्सल रेल मिल में आज विगत दिनों की तुलना में अपेक्षाकृत उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in