bhilai-nagar-initial-publication-of-voter-list-of-municipal-corporation-bhilai-will-be-from-march-1
bhilai-nagar-initial-publication-of-voter-list-of-municipal-corporation-bhilai-will-be-from-march-1

भिलाई नगर : नगर पालिक निगम भिलाई के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा एक मार्च से

भिलाई नगर, 27 फरवरी (हि. स.)। नगर पालिक निगम भिलाई के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक मार्च दिन सोमवार को निगम के प्रत्येक वार्ड के नियत स्थान में किया जाएगा। एक मार्च सोमवार से ही मतदाता सूची का अवलोकन निगम क्षेत्र के रहवासी कर सकते हैं। तैयार मतदाता सूची में नाम नहीं होने, संशोधन कराने, विलोपन कराने इत्यादि के संबंध में दावा-आपत्ती कर सकते हैं। दावा-आपत्ती की अंतिम तारीख 9 मार्च को अपरान्ह 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है! प्राप्त दावा-आपत्ती का निराकरण 13 मार्च तक किया जाएगा। दावा-आपत्ती का निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर होगा। परिवर्धन, विलोपन, संशोधन सूची को 20 मार्च तक सॉफ्टवेयर में एंट्री किया जाएगा। इस दिन को ही चेक लिस्ट एवं इसका पीडीएफ तैयार किया जाएगा। अनुपूरक सूची का मुद्रण एवं अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने का कार्य 24 मार्च तक किया जाएगा। उसके बाद निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को किया जाएगा। भिलाई निगम से प्राधिकृत अधिकारियों को प्रारूप क, ख, ग, एवं क-1 उपलब्ध करा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in