bhilai-nagar-heavy-negligence-in-burning-kovid-dead-bodies-instructions-to-cmo-to-fix-the-system
bhilai-nagar-heavy-negligence-in-burning-kovid-dead-bodies-instructions-to-cmo-to-fix-the-system

भिलाई नगर:कोविड शवों को जलाने में भारी लापरवाही ,व्यवस्था दुरुस्त करने सीएमओ को निर्देश

भिलाई नगर,10 अप्रैल (हि.स.)। जामुल में कोरोना संक्रमित शवों के शिवपुरी स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार के बाद पीपी किट खुले में फेंके जाने की शिकायत पर आज एसडीएम विनय पोयम ने पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी है । एसडीएम ने मौका स्थल पहुंचकर देखा कि पीपी किट को बेतरतीब फेंका गया था। उन्होंने बताया कि जानवरों के द्वारा आधे जले शव को उठाकर मोहल्ले में ले जाए जाने की शिकायत के प्रमाण नहीं मिले हैं। जामुल नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 शिवपुरी स्थित श्मशान घाट में कोरोना ग्रसित व्यक्तियों की मौत के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है । विगत 2 दिनों से लगातार स्थानीय नागरिकों के द्वारा पार्षद युवराज वैष्णव के नेतृत्व में शिकायत की गई थी कि अंतिम संस्कार में शामिल जिम्मेदार नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा पीपी किट को खुले में फेंक दिया जा रहा है। जिसके कारण श्मशान घाट के समीप स्थित मोहल्ले में संक्रमण फैलने का अंदेशा है । विरोध स्वरूप नागरिकों के द्वारा इस श्मशान घाट में जारी लापरवाही के कारण अंतिम संस्कार प्रक्रिया को बंद करने की मांग की जा रही थी। आज भी विरोध किए जाने पर स्थानीय एसडीएम विनय पोयम के नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत कर्ताओं के साथ चर्चा की। इसके बाद मौका स्थल पर जाकर मुआयना किया जहां पर पीपीई किट खुले में पड़े हुए दिखे । इस पर एसडीएम के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र नायक को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इस मामले में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर ने कहा कि पीपी किट खुले में पड़े होने का मामला उनके संज्ञान में है इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती उनके द्वारा नहीं की जानी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि अन्य मुक्तिधामो की स्थिति पर बात करते हुए यहाँ शवों के अंतिम संस्कार को मजबूरी में करना ही पड़ेगा ।जिसके पश्चात शिवपुरी शमशान में चारों ओर टिन शेड से घेरा ,पीपीई कीट को नष्ट करने ड्रम की व्यवस्था, शमशान में चौकीदार की व्यवस्था कर शवों को जलाने की बात कही।साथ ही टेस्टिंग कीट की सुविधा, सैनिटाइजींग हेतु एक और वाहन की व्यवस्था, क्वारंटाइन मरीजों को घर पहुंच दवा उपलब्ध कराने व प्रशासन द्वारा उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने की व्यवस्था, व जीन घरों में कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन हैं उसे सील करने का आदेश एसडीएम ने युवराज वैष्णव के मांग पर किया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in