भिलाई महापौर सहित जिले में 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
भिलाई महापौर सहित जिले में 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

भिलाई महापौर सहित जिले में 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग 2 अगस्त (हि. स.)। भिलाई महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। यादव द्वारा स्वयं ट्विटर पर यह जानकारी सार्वजनिक की गई है । इसके अलावा जिला दुर्ग में कल देर रात से आज दोपहर तक कुल 42 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है । जिस में सर्वाधिक संक्रमित मरीज शिक्षक नगर दुर्ग एवं टाउनशिप भिलाई से 7, जामुल से 4 ,बीएसएफ के 3 एवं अमलेश्वर बटालियन का एक जवान संक्रमित पाया गया है। शासकीय आजाद कोविड केयर सेंटर 1 एवं 2 तथा बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि कल देर रात से लेकर आज दोपहर तक जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें सर्वाधिक शिक्षक नगर दुर्ग एवं टाउनशिप भिलाई से 7 ,नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र से चार, बीएसएफ के 3 एवं अमलेश्वर बटालियन का एक जवान संक्रमित मिला है। इसके अलावा शंकर नगर दुर्ग से दो, कायस्थ पारा दुर्ग से दो , स्टेशन मरोदा क्षेत्र से दो ,औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड से दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में दुर्ग से एक महिला, ग्राम हथखोज से एक महिला ,नवागांव दुर्ग से एक महिला, ब्लॉक पाटन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ाडीह से एक कर्मचारी, भिलाई से एक पुरुष ,शंकर नगर दुर्ग वार्ड 11 से दो , रिसाली सेक्टर भिलाई से दो पुरुष, दुर्ग से एक पुरुष सुभाष चौक कैंप 2 से एक महिला एवं पुरूष एवं दुर्ग से एक मरीज मिला है। सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in