bhilai-commissioner-gives-show-cause-notice-to-four-personnel-including-executive-engineer-absent-from-kovid-infection-prevention-duty
bhilai-commissioner-gives-show-cause-notice-to-four-personnel-including-executive-engineer-absent-from-kovid-infection-prevention-duty

भिलाई : कोविड संक्रमण रोकथाम ड्यूटी से नदारद कार्यपालन अभियंता सहित चार कर्मियों को आयुक्त ने थमाया कारण बताओ नोटिस

भिलाई नगर 6 अप्रैल(हि. स.)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए भिलाई निगम में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को कई प्रकार के दायित्व दिए गए हैं। वहीं कुछ कर्मचारी इस कठिन समय में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के बजाय लापरवाही बरत रहे। ऐसे 4 कर्मचारियों को निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कार्यपालन अभियंता टीके रणदिवे को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्था में लगाया गया है। इनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद पाया गया जिससे संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले अत्यावश्यक कार्य समय पर नहीं होने से कार्य भी प्रभावित हुआ है। महत्वपूर्ण कार्य पर अनुपस्थित रहने के कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही तुलसीराम सफाई कामगार, मिथिलेश सफाई कामगार एवं चार्लीस सफाई कामगार को भी नोटिस थमाया गया है। यह तीनों कर्मचारी जोन क्रमांक 5 क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत है। इन तीनों की ड्यूटी रामनगर मुक्तिधाम में लगाई गई है। परंतु ड्यूटी में लापरवाही बरतना इस मुश्किल घड़ी में लापरवाही का घोतक है! इन तीनों सफाई कामगार के द्वारा आवश्यक कार्य करने से इनकार किया गया जिस पर इन्हें शोकॉज नोटिस दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in