bhilai-10-year-old-innocent-died-due-to-drowning-in-a-pit-made-for-construction-of-power-house-flyover
bhilai-10-year-old-innocent-died-due-to-drowning-in-a-pit-made-for-construction-of-power-house-flyover

भिलाई : पावर हाउस फ्लाईओवर निर्माण के लिए किए गए गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय मासूम की मौत

भिलाई नगर 15 जून(हि. स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर पावर हाउस चौक के समीप फ्लाईओवर निर्माण के लिए किए गए गड्ढे मे कल दोपहर से रात 11:00 के मध्य डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। छावनी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से तत्काल पीड़ित परिवार को 15000 रुपए की आर्थिक सहायता की गई है। जबकि भाजपा के नेताओं ने निर्माणकर्ता कंपनी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि पावर हाउस चौक के समीप फ्लाईओवर निर्माण का कार्य चल रहा है। पिल्लर का निर्माण के लिए गहरे गड्ढे निर्माणकर्ता कंपनी के द्वारा खोदे गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने के कारण ये गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए हैं। आसपास के रहवासियों के बच्चे इसी पानी में नहाने के लिए आए दिन आ जाया करते हैं। कल दोपहर को भी अमन बंजारे पिता राकेश बंजारे 10 वर्ष अपने साथियों के साथ दोपहर 3:00 बजे तालाब का रूप ले चुके इन्हीं गड्ढों में नहाने के लिए आया था। इसी दौरान पानी में डूबने से अमन बंजारे की मौत हो गई थी । भयभीत उसके साथियों ने घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए । देर रात्रि 11:00 बजे तक अमन के घर नहीं पहुंचने पर उसके पिता राकेश बंजारे निवासी वार्ड क्रमांक 26 सतनाम धाम सूर्य नगर कैंप दो एवं अन्य परिजनों के द्वारा तलाशी शुरू की गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा जानकारी जुटाने जाने पर घटना का खुलासा हुआ । देर रात्रि 12:00 बजे के करीब अमन बंजारे के शव को पुलिस के द्वारा गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल मृतक मासूम अमन बंजारे के माता-पिता को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की गई। छावनी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह एवं पूर्व पार्षद विनोद जिला के द्वारा इस घटना के लिए फ्लाईओवर निर्माण करता कंपनी को दोषी ठहरते हुए आरोप लगाया गया है कि निर्माण के दौरान लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इसलिए निर्माणकर्ता कंपनी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in