भारतीय मजदूर संघ का जीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन
भारतीय मजदूर संघ का जीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ का जीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

हजारीबाग, 10 जून (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री सह सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के एरिया सचिव शंकर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चरही स्थित सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके माध्यम से केंद्र सरकार के उद्योग एवं मजदूर विरोधी फैसले का विरोध किया गया। सचिव श्री सिंह ने कहा कि सरकार कोयला उद्योग के निजीकरण, कमर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने जैसे कार्यों के माध्यम से मजदूर हित को तिलांजलि दे रही है। ऐसे निर्णय मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ है। यदि सरकार उपरोक्त मांगों के साथ साथ कोयला खदानों की नीलामी रद्द नहीं करती है तो आने वाले समय में संगठन वृहत आंदोलन को बाध्य होगा। धरना प्रदर्शन में दिलीप कुमार सिंह, सुरेश तिवारी, रविन्द्र शर्मा, सुजीत झा, पंकज सिंह, पुरन यादव, जयहिन्द्र चैहान, पप्पू दुबे, पवन सुवेश, रणविजय सिंह, रितेश सिंह, मंतोष सिंह, जेपी राणा, प्रभास चन्द्र मिश्रा, रणजीत सिंह, रुव कुमार, बीएन चैधरी, बीएन सिंह, अखिलेश सिंह, पुष्पा मिंज, अंजु बोरो, माया मेहता, नेमा देवी, फुलेशवरी देवी, राजेश रजक, पवन कुमार, मो. कासिम, खुलेशवर भोक्ता, शयाम मरांडी, एहसान अंसारी, विवेका सिंह, रामजन्म सिंह, विनोद राम, ललन सिंह सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in