पेट्रोल सस्ता, डीजल सातवें दिन महँगा
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार आज दिल्ली में डीजल 12 पैसे महँगा होकर 6459 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह पाँच सप्ताह का इसका उच्चतम स्तर है। पिछले साल 13 दिसंबर को इसकी कीमत 6466 रुपये प्रति लीटर रही थी। सात दिन में इसके दाम में 235 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
www.navabharat.com Jan 20, 2019, 01:38 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »