भक्ति व भाव का उत्सव रथ यात्रा के आय़ोजन को लेकर द्वंद दूर करे राज्य सरकार – भाजपा
भक्ति व भाव का उत्सव रथ यात्रा के आय़ोजन को लेकर द्वंद दूर करे राज्य सरकार – भाजपा

भक्ति व भाव का उत्सव रथ यात्रा के आय़ोजन को लेकर द्वंद दूर करे राज्य सरकार – भाजपा

भुवनेश्रर, 10 जून (हि.स.) – रथ यात्रा महाप्रभु श्रीजगन्नाथजी की शताब्दियों से चल रही परंपरा है । इसके साथ ओडिशा से साढे चार करोड लोग तथा विश्व में अनगिनत श्रीजगन्नाथजी के श्रद्धालुओं के भावना जुडी हुई है । लेकिन इस बार रथ यात्रा के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व राज्य सरकार को चाहिए कि वह इस बारे में द्वंद को तत्काल दूर करें । भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही । उन्होंने कहा कि रथ निर्माण होगा या नहीं इस बारे में राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी थी । केन्द्र सरकार ने 24 घंटों के अंदर रथ निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान की थी । राज्य में रथ यात्रा होगा कि नहीं इस बारे में निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार क्यों देरी कर रही है । उन्होंने कहा कि रथ यात्रा से पूर्व हर साल तैयारी बैठक की जाती है । इस कारण विभिन् चरणों में मुख्यमंकत्री, विधि मंत्री, आरडीसी द्वारा तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की जाती है । लेकिन रथयात्रा निकट होने के बाद भी इस बार किसी प्रकार की तैयारी बैठक नहीं की गई है । इस कारण श्रद्धालुओं के मंन में शंका उत्पन्न होना स्वाभविक है । उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है यदि इस बार रथयात्रा नहीं होती है तो प्रभु श्रीजगन्नाथ एक साल तक अणसर में रहेंगे । इस कारण श्रद्धालुओं के मन में शंका है । उन्हेंने कहा कि राज्य सरकार ने वंदे उत्कल जननी के गायन के लिए पुरी के बड दांड में, लोकसेवा भवन में व अन्य स्थानों पर हजारों की संख्या में लोगों को इकट्ठा कर सामाजिक दूरी बना कर कार्यक्रम आयोजित किया था । यदि उन कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का नियम बना कर आयोजन किया जा सकता है तब रथ यात्रा का आयोजन भी किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार समन्वय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in