भदोही : रामायण के जामवंत ने भी मुख्यमंत्री योगी से मांगा जिला अस्पताल
भदोही : रामायण के जामवंत ने भी मुख्यमंत्री योगी से मांगा जिला अस्पताल

भदोही : रामायण के जामवंत ने भी मुख्यमंत्री योगी से मांगा जिला अस्पताल

युवाओं की मांग का किया समर्थन, बोले योगी करेंगे विचार ट्वीटर पर अब तक हो चुके हैं हजारों ट्वीट, यह जनमानस से जुड़ी मांग भदोही, 10 जून (हि.स.)। चर्चित रामायण सीरियल के जामवंत राजशेखर उपाध्याय ने फ़ेसबुक पर एक वीडियो डाल कर जिले में चल रहीं 'भदोही मांगे ज़िला अस्पताल' की मुहिम को तेज कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से युवाओं की मांग को पूरा करने की अपील की है। भदोही जिला अस्पताल की मुहिम आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर बने कई ग्रुप में एक 'हमार भदोही' फ़ेसबुक पेज पर डाले गए वीडियो में उन्होंने कहा कि भदोही जिले में जिला अस्पताल की मांग जायज है। इस मांग को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया में लगातार आवाज़ उठती रही है। ट्वीटर पर हजारों ट्वीट हो चुके हैं। फ़ेसबुक पर युवा इस जनमुहिम को आगे बढ़ा रहा है। जिले में जिला अस्पताल की आवश्यकता है। जिस पर हनुमान जी ने बानरी सेना को जगाया था उसी प्रकार भदोही का युवा अपनी भूमिका निभा रहा है। जामवंत ने कहा है कि हम इस मुहिम का पुरजोर समर्थन करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं कि जनता की भावनाओं को समझें और ज़िला अस्पताल की मांग पूरी करें। अभी हाल में लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर पुनः प्रसारित रामायण सीरियल को लाखों लोगों ने देखा है। भदोही के निवासी उपाध्याय ने रामायण में जामवंत के साथ पांच भूमिकाएँ निभाई है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in