चीन सीमा पर शाहिद बंगाल के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को लाने की तैयारी
चीन सीमा पर शाहिद बंगाल के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को लाने की तैयारी

चीन सीमा पर शाहिद बंगाल के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को लाने की तैयारी

कोलकाता, 18 जून (हि. स.)। लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से हुई झड़प में शाहिद हुए पश्चिम बंगाल के दोनों जवानों का शव गुरुवार रात उनके पैतृक आवास पर लाया जाएगा। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मिस्टर हुड्डा ने गुरुवार दोपहर दी है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले राजीव ओरंग के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ एयरपोर्ट स्टेशन पर लाया जाएगा जहां से उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा। वही हवलदार विपुल रॉय के पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट पर लाया जाएगा जहां से अलीपुरद्वार के बिंदीपाड़ा स्थित उनके घर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये दोनों जवान उन 20 जवानों में से हैं जो चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in