अमित शाह की रैली से पहले बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद किया गया इंटरनेट, राज्यपाल के दर पहुंची भाजपा
अमित शाह की रैली से पहले बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद किया गया इंटरनेट, राज्यपाल के दर पहुंची भाजपा

अमित शाह की रैली से पहले बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद किया गया इंटरनेट, राज्यपाल के दर पहुंची भाजपा

कोलकाता, 09 जून (हि.स.)। लॉकडाउन शिथिल होते ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के मामले सामने आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के इशारे पर ही राज्य भर में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं ताकि अमित शाह की रैली को ज्यादा लोग सुन ना सकें। हालांकि राज्य सरकार की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर दावा करना शुरू किया है कि चक्रवात की वजह से पिछले 20 दिनों से इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं जो अभी तक ठीक नहीं हो सकी हैं। भाजपा इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष और सांसद सौमित्र खान ने मंगलवार सुबह राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास जाकर इसकी शिकायत की है। शाह दिल्ली स्थिति भाजपा कार्यालय में बने विशेष मंच से इंटरनेट के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे। वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में बने विशेष मंच से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। घोष प्रदेश भाजपा कार्यालय से संबोधन करेंगे। दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष व सांसद सौमित्र खां मंगलवार सुबह राज्यपाल से मुलाकात कर तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर इंटरनेट सेवा बाधित करने का आरोप लगाया। खां ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं ताकि लोग शाह की रैली का सीधा प्रसारण नहीं देख पाएं। वहीं भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि बंगाल व देश के अन्य भागों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, यूएई सहित संपूर्ण विश्व में रह रहे एक करोड़ से ज्यादा बंगाली परिवार रैली को सीधे देखेंगे। फेसबुक, यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से 71 हजार पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं इंटरनेट के लिंक से जुड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in