bemetra-primary-health-center-dewarbija-gets-national-quality-assurance-standards-certificate
bemetra-primary-health-center-dewarbija-gets-national-quality-assurance-standards-certificate

बेमेतरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र

बेमेतरा 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने वाले जिला बेमेतरा में विकासखंड बेरला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस-नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की विशेषज्ञों की टीम द्वारा कोविड संक्रमण के कारण आनलाईन माध्यम से विगत फरवरी माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम द्वारा ओ.पी.डी., आई.पी.डी., लैब, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और जनरल एडमिन व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। कोरोना महामारी के संकट काल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला जिले में प्रथम संस्था है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा को विगत पांच वर्षों से कायाकल्प में भी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर बेमेतरा शिव अनंत तायल ने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे। उन्होने इस उपलब्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक खिया सिंह पटेल, हरजीत सिंह वर्मा, नर्सिंग स्टाफ अनु वर्मा, हेमा साहू, हेमलता साहू, गेंदी वर्मा एवं जे.एस.ए. अखिलेश एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/ गोपाल शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in