bemetra-burning-wall-of-brick-kiln-collapsed-three-year-old-child-and-woman-burnt-to-death
bemetra-burning-wall-of-brick-kiln-collapsed-three-year-old-child-and-woman-burnt-to-death

बेमेतरा: ईंट भट्ठे की जलती दीवार गिरी, तीन साल के बच्चे व महिला की जलकर मौत

बेमेतरा / रायपुर, 2 मार्च (हि.स.)। नानघाट क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा में दादा के साथ खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे के ऊपर ईंट भट्ठे की जलती दीवार गिर जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी भट्ठे में काम कर रही एक महिला की भी जलकर मौत हो गई। बच्चे को बचाने पहुंचा दादा भी गंभीर रुप से झुलस गया, उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ के अस्पताल भिजवाया है। पुलिस के अनुसार नानघाट क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा निवासी मुकेश प्रजापति का गांव में ही ईंट-भट्टा है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे भट्टे पर ईंट पकाने का काम चल रहा था। वहां पास में ही मुकेश का तीन साल का बेटा प्रतीक भी खेल रहा था। खेलते-खेलते प्रतीक भट्टे के पास पहुंच गया। तभी अचानक भट्टे की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और प्रतीक उसी के नीचे दब गया। भट्टे पर काम करने वाली गांव की ही मजदूर ललिता (32) पति जितेंद्र ध्रुव उसे बचाने के लिए दौड़ी। इससे पहले की बच्चे को ललिता बचा पाती दीवार का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर ही जा गिरा। इसके चलते दोनों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद प्रतीक के दादा राजपाल प्रजापति भी बचाने के लिए पहुंचे और वह भी गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ के अस्पताल भिजवाया है। वहीं राजपाल प्रजापति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका दायां पैर गंभीर रूप से झुलस गया है। हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in