बीसीआई चेयरमैन ने मुख्य न्यायाधीश से की नियमित सुनवाई और मुकदमों की  नियमित फाइलिंग  शुरू कराने की मांग
बीसीआई चेयरमैन ने मुख्य न्यायाधीश से की नियमित सुनवाई और मुकदमों की नियमित फाइलिंग शुरू कराने की मांग

बीसीआई चेयरमैन ने मुख्य न्यायाधीश से की नियमित सुनवाई और मुकदमों की नियमित फाइलिंग शुरू कराने की मांग

पटना .13 जून (हि. स .). बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र ने सुप्रीम कोर्ट समेत सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अदालतों में नियमित रूप से कोर्ट की कार्रवाई और मुकदमों की फाइलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए . उन्होंने शनिवार को कहा कि इस संबंध में पहले भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों से सभी अदालतों में नियमित रूप से कोर्ट की कार्रवाई शुरू करने और मुकदमों को नियमित रूप से फाइल कराने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. लेकिन मेरी बातों पर यह कहते हुए ध्यान नहीं दिया गया कि अभी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. श्री मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन से पूरे देश के अधिकांश वकीलों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है . इतना ही नहीं ,उनके साथ काम करने वाले अधिवक्ता क्लर्क की स्थिति और खराब हो गई है .श्री मिश्र ने बताया कि सरकार किसी भी अधिवक्ता संघों को आर्थिक मदद नहीं देती है . इस समय संबंधित बार काउंसिल अपने सीमित संसाधनों से ही अधिवक्ताओं को मदद कर रही है .उन्होंने कहा कि अगर अदालतों में मुकदमों की नियमित सुनवाई शुरू नहीं की जाएगी और मुकदमों की नियमित फाइलिंग नहीं कराई जाएगी तो इससे अधिवक्ताओं को और परेशानी होगी. श्री मिश्र ने कहा कि ई फाइलिंग से मुकदमों को फाइल करने में अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा इसमें मुवक्किल को भी काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जो सुनवाई की जा रही है वह भी सफल नहीं हो रही है क्योंकि बहुत मामलों में जज की बात न तो वकील सुन पा रहे हैं और ना ही वकील की बात को जज ही सुन पाते हैं. हिंदुस्थान समाचार / द्विवेदी सुरेंन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in