बराक ओबामा ने पुलिस सुधारों में आठ सूत्री सिद्धांतों पर दिया जोर
बराक ओबामा ने पुलिस सुधारों में आठ सूत्री सिद्धांतों पर दिया जोर

बराक ओबामा ने पुलिस सुधारों में आठ सूत्री सिद्धांतों पर दिया जोर

राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व बराक ओबामा का पहला बड़ा बयान वाशिंगटन 04 जून (हिस): पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक हथियारविहीन अश्वेत जार्ज फ़्लोएड की एक पुलिसकर्मी के हाथों निर्मम हत्या के सिलसिले में देश भर में हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की हिमायत की है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की माँग के समर्थन में कहा है कि पुलिस सुधार किए जाएँ। उन्होंने देश भर में सभी मेयर से आग्रह किया है कि वे ''बल के प्रयोग'' संबंधी नीतियों में परिवर्तन लाएँ। ओबामा ने पुलिस सुधारों में आठ सूत्री नियमों के समावेश पर ज़ोर दिया है। इनमें तनाव को कम किए जाने के उद्देश्य से अनिवार्य क़दम उठाएँ, सड़क पर दौड़ते वाहनों पर गोलीबारी को रोकें, हिंसात्मक घटनाओं की तत्काल रिपोर्ट दर्ज हो तथा पुलिस की ओर से अपनाए जाने वाले बल प्रयोग पर अंकुश लगाना प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क और शिकागो के अधिकारियों ने इस दिशा में सुधार के लिए क़दम उठाए हैं और अटलांटा महानगर के मेयर इस दिशा में त्वरित क़दम उठाने के लिए प्रयनशील हैं। उनका कहना था कि पुलिस की ओर से बल प्रयोग में गर्दन को दबोचने अथवा गले की किसी नस को दबाए जाने की नीति में सुधार किए जाने चाहिए। राष्ट्रपति चुनाव से मात्र पाँच महीने पूर्व बुद्धवार को यहाँ कैमरे के सम्मुख आते हुए ओबामा ने पहली बार कहा कि हिंसात्मक घटनाओं के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और व्हाइट हाउस के अधिकारी जो विवरण देते आ रहे हैं, उसकी तुलना में घटनाएँ अपेक्षाकृत कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भूलना नहीं चाहिए कि इस देश की स्थापना विरोध प्रदर्शन पर हुई है, जो अमेरिकन क्रांति के नाम से जगज़ाहिर है। ओबामा जिस समय अपने घर से आनलाइन यह वक्तव्य दे रहे थे, उस समय उनके पूर्व अटार्नी जनरल एरिक एच. होल्डर ज़ू. और मिनियापोलिस से ही एक ग़ैरसरकारी संगठन ''ब्रदर्स कीपर्स एलाएँस'' के सक्रिय सदस्य मौजूद थे। माना जाता है कि इस संगठन का गठन ओबामा ने ही किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में आज़ादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए संघर्ष किया गया है और यथास्थिति बनाए रखने वालों को मुंह की खानी पड़ी है। ट्रम्प के ट्वीट और हाल ही के बयानों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए जो शांतिपूर्ण और अनुशासनात्मक तरीक़ों से बदलाव लाने के लिए प्रयत्नशील हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/जितेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in